ETV Bharat / state

Short circuit in Roorkee: बिजली पोल पर हुआ ब्लास्ट, कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर राख - Short circuit on electric poll in Rookee

रुड़की में एक बिजली पोल पर अचानक हुए ब्लास्ट से कृष्णा नगर कॉलोनी के कई घरों में हाई वोल्टेज सप्लाई होने लगी. जिसकी वजह से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख हो गए. वहीं, लोगों ने इसकी सूचना विद्युत कार्यालय को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

Short circuit in Roorkee
Short circuit in Roorkee
author img

By

Published : Jan 14, 2023, 10:50 PM IST

रुड़की: कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से कॉलोनी के दर्जनों घर हाई वोल्टेज की चपेट में आ गए. वहीं, हाई वोल्टेज की वजह से कई घरों में बिजली मीटर, बिजली की फिटिंग, सेटअप बॉक्स, पंखा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई सामान जलकर राख हो गए. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज शाम कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में एक बिजली पोल में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे पोल में आग लग गई. वहीं, विद्युत पोल में ब्लास्ट होने से घरों में हाई वोल्टेज सप्लाई होने से लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें: Joshimath sinking: भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने में जुटी वैज्ञानिकों की टीम

वही, अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से कॉलोनी वासियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस शॉट सर्किट से उनके गीजर, एलसीडी, बिजली की वायर सहित तमाम उपकरण जलकर राख गए है. यहां तक कि मकानों में लगी खिड़कियों पर लगे कांच के शीशे भी नहीं बच पाए.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि करीब 50 घरों में हाई वोल्टेज के कारण नुकसान हुआ है. इस नुकसान को लेकर कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि अचानक हुए इस नुकसान से लोगों पर आर्थिक रूप से कई तरह की दिक्कतें सामने आ गई है. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत कार्यालय में सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा.

रुड़की: कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में विद्युत पोल पर शॉर्ट सर्किट होने से ब्लास्ट हो गया. जिसकी वजह से कॉलोनी के दर्जनों घर हाई वोल्टेज की चपेट में आ गए. वहीं, हाई वोल्टेज की वजह से कई घरों में बिजली मीटर, बिजली की फिटिंग, सेटअप बॉक्स, पंखा, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित कई सामान जलकर राख हो गए. कॉलोनी वासियों ने इसकी सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी, लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा.

बता दें कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में आज शाम कृष्णा नगर कॉलोनी की गली नंबर 12 में एक बिजली पोल में अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे पोल में आग लग गई. वहीं, विद्युत पोल में ब्लास्ट होने से घरों में हाई वोल्टेज सप्लाई होने से लोगों के घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पूरी तरह से जलकर राख हो गए.
ये भी पढ़ें: Joshimath sinking: भू-धंसाव के कारणों का पता लगाने में जुटी वैज्ञानिकों की टीम

वही, अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से कॉलोनी वासियों में अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए. कॉलोनी वासियों ने बताया कि इस शॉट सर्किट से उनके गीजर, एलसीडी, बिजली की वायर सहित तमाम उपकरण जलकर राख गए है. यहां तक कि मकानों में लगी खिड़कियों पर लगे कांच के शीशे भी नहीं बच पाए.

कॉलोनी वासियों का कहना है कि करीब 50 घरों में हाई वोल्टेज के कारण नुकसान हुआ है. इस नुकसान को लेकर कॉलोनी वासियों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. वहीं, लोगों का कहना है कि अचानक हुए इस नुकसान से लोगों पर आर्थिक रूप से कई तरह की दिक्कतें सामने आ गई है. वहीं, लोगों ने आरोप लगाया कि विद्युत कार्यालय में सूचना देने के बावजूद कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.