ETV Bharat / state

हरिद्वार में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व राज्य मंत्री समेत कई लोगों ने थामा बीजेपी का दामन - कांग्रेसी बीजेपी में शामिल

हरिद्वार में बीजेपी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है. बीजेपी ने कांग्रेस के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को अपनी पार्टी में शामिल कराया है. जिसमें रुड़की से पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा, एडवोकेट ममतेश शर्मा, एडवोकेट रजनीश शर्मा, कांग्रेस के प्रदेश सचिव ऋषि पाल बालियान समेत कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हैं.

Congress Worker Joined BJP in Haridwar
हरिद्वार में कांग्रेस को बड़ा झटका
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 10:27 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 10:50 PM IST

कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा समेत कई लोग बीजेपी में शामिल

हरिद्वारः उत्तराखंड में बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगातार अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई है. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक लगातार अपनी लोकसभा में कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को तोड़ कर बीजेपी में शामिल करवा रहे हैं. आज भी बीजेपी मुख्यालय पर हरिद्वार क्षेत्र के कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली.

दरअसल, बीजेपी लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थाम कर पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस समेत अन्य पार्टी को लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा.

  • भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज @BJP4UK प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में रुड़की से पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा जी, एडवोकेट ममतेश शर्मा जी, एडवोकेट रजनीश शर्मा जी, काँग्रेस के प्रदेश सचिव श्री ऋषि पाल बालियान जी, कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता एवं सैकड़ों… pic.twitter.com/P6q2Dnrpoc

    — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान तीसरे फेज में प्रवेश कर गया है. पहले चरण में बड़े राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को तोड़ कर पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया चली. उसके बाद दूसरे चरण में बूथ स्तर के दूसरे दलों के लोगों को तोड़ कर पार्टी में शामिल करवाया गया और अब तीसरे चरण में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े व्यापारी, शिक्षाविद और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े समाज में प्रभाव रखने वाले सक्रिय लोगों पार्टी में जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने बीजेपी पर ली चुटकी, कहा- लैंड और लव जिहाद शब्द उन्हीं को मुबारक

वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विजन को मिशन में बदलने का जो दम मोदी ने दिखाया है, उसे देश के लोगों ने जाना है. दुनिया ने भी मोदी को माना है. आज प्रत्येक देशवासी का सीना गौरव से चौड़ा हो जाता है, जब दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान मिलता है. उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों से कहा कि वे मोदी के चमत्कारिक लीडरशिप वाली दल में जुड़ गए हैं. लिहाजा, देश सेवा के मिशन को और आगे बढ़ाना है.

इन दिग्गजों ने ली बीजेपी की सदस्यताः बीजेपी की सदस्यता लेने वाले लोगों में पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ किसान नेता ऋषि पाल बालियान शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार से दर्जनों ग्राम प्रधान, सहकारी समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी, दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संचालक एवं प्रधानाचार्य, कई डॉक्टर और वकीलों ने सदस्यता ली. सदस्यता लेने वालों में ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट, पवन होंडा उद्यमी, रजनीश कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक चौहान, हीना खरे, जेपी नैयर, मुकेश कुमार शर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.

कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा समेत कई लोग बीजेपी में शामिल

हरिद्वारः उत्तराखंड में बीजेपी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले लगातार अपना कुनबा मजबूत करने में जुटी हुई है. हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक लगातार अपनी लोकसभा में कांग्रेस की कार्यकर्ताओं को तोड़ कर बीजेपी में शामिल करवा रहे हैं. आज भी बीजेपी मुख्यालय पर हरिद्वार क्षेत्र के कई लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली.

दरअसल, बीजेपी लगातार सदस्यता अभियान चला रही है. आज बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की मौजूदगी में विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय सैकड़ों लोगों ने बीजेपी का दामन थाम कर पार्टी की सदस्यता ली. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने उन्हें पार्टी का पटका पहनाकर सदस्यता ग्रहण करवाई. इस मौके पर महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम धामी की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस समेत अन्य पार्टी को लोग बीजेपी में शामिल हुए हैं. सभी लोगों को भरोसा दिलाया कि पार्टी में उनका पूरा ख्याल रखा जाएगा.

  • भाजपा सरकार की नीतियों से प्रभावित होकर आज @BJP4UK प्रदेश मुख्यालय, देहरादून में रुड़की से पूर्व राज्य मंत्री एडवोकेट मनोहर लाल शर्मा जी, एडवोकेट ममतेश शर्मा जी, एडवोकेट रजनीश शर्मा जी, काँग्रेस के प्रदेश सचिव श्री ऋषि पाल बालियान जी, कांग्रेस के कई प्रदेश स्तरीय नेता एवं सैकड़ों… pic.twitter.com/P6q2Dnrpoc

    — Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) June 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने बताया कि उत्तराखंड में बीजेपी का सदस्यता अभियान तीसरे फेज में प्रवेश कर गया है. पहले चरण में बड़े राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों को तोड़ कर पार्टी में शामिल करने की प्रक्रिया चली. उसके बाद दूसरे चरण में बूथ स्तर के दूसरे दलों के लोगों को तोड़ कर पार्टी में शामिल करवाया गया और अब तीसरे चरण में समाज के अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े व्यापारी, शिक्षाविद और मेडिकल क्षेत्र से जुड़े समाज में प्रभाव रखने वाले सक्रिय लोगों पार्टी में जोड़ा जाएगा.
ये भी पढ़ेंः हरीश रावत ने बीजेपी पर ली चुटकी, कहा- लैंड और लव जिहाद शब्द उन्हीं को मुबारक

वहीं, हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि विजन को मिशन में बदलने का जो दम मोदी ने दिखाया है, उसे देश के लोगों ने जाना है. दुनिया ने भी मोदी को माना है. आज प्रत्येक देशवासी का सीना गौरव से चौड़ा हो जाता है, जब दुनिया के सबसे बड़े मंचों पर प्रधानमंत्री मोदी को सम्मान मिलता है. उन्होंने पार्टी में शामिल हुए नए सदस्यों से कहा कि वे मोदी के चमत्कारिक लीडरशिप वाली दल में जुड़ गए हैं. लिहाजा, देश सेवा के मिशन को और आगे बढ़ाना है.

इन दिग्गजों ने ली बीजेपी की सदस्यताः बीजेपी की सदस्यता लेने वाले लोगों में पूर्व राज्य मंत्री मनोहर लाल शर्मा के अलावा कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री और वरिष्ठ किसान नेता ऋषि पाल बालियान शामिल हैं. इसके अलावा हरिद्वार से दर्जनों ग्राम प्रधान, सहकारी समितियों के वरिष्ठ पदाधिकारी, दर्जनों शिक्षण संस्थाओं के संचालक एवं प्रधानाचार्य, कई डॉक्टर और वकीलों ने सदस्यता ली. सदस्यता लेने वालों में ममतेश कुमार शर्मा एडवोकेट, पवन होंडा उद्यमी, रजनीश कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक चौहान, हीना खरे, जेपी नैयर, मुकेश कुमार शर्मा समेत कई लोग शामिल हैं.

Last Updated : Jun 16, 2023, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.