ETV Bharat / state

फिर से शुरू हुई मनसा देवी रोपवे सेवा, व्यापारियों में खुशी की लहर - हरिद्वार हिंदी समाचार

मनसा देवी रोपवे का संचालन 4 महीने बाद फिर से शुरू हो गया है. इसे लेकर यहां के व्यापारी काफी खुश हैं. वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

haridwar
फिर से शुरू हुई मनसा देवी रोपवे सेवा
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 6:03 PM IST

हरिद्वार: पिछले 4 महीने से बंद मां मनसा देवी रोपवे का संचालन शुरू होने के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रोपवे से मां मनसा देवी के दर्शन किए और बाजारों में खरीदारी की. पहले से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को रोपवे के संचालन के बाद बड़ी राहत मिली है. उन्हें उम्मीद है कि अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तराखंड शासन के रोपवे सेवा को फिर से शुरू करने के आदेश का वो स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कुंभ और कांवड़ पर लगे प्रतिबंधों की मार झेल चुके व्यापारियों के लिए रोपवे सेवा को फिर से संचालित किया जाना किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस फैसले के दूरगामी परिणाम निकल कर सामने आएंगे.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि अगर वो इसी तरह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारी हितों में उनका साथ देंगे, तो वो निरंतर उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शुरू हो गई विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी, बिहार से उधमसिंह नगर पहुंची बैलेट और VVPAT मशीन

वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि देर से ही सही लेकिन शासन ने सही समय पर निर्णय लिया. शासन की ओर से लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है. त्रिवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वो हरिद्वार के व्यापारियों को कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण चौपट हुए व्यापार को फिर से प्रारंभ करने के लिए 2 लाख रुपए का अवमुक्त राहत पैकेज दें. उन्होंने कहा कि राहत पैकेज की मांग के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से संघर्ष की शुरू की जाएगी.

हरिद्वार: पिछले 4 महीने से बंद मां मनसा देवी रोपवे का संचालन शुरू होने के बाद व्यापारियों में खुशी की लहर है. रक्षाबंधन के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने रोपवे से मां मनसा देवी के दर्शन किए और बाजारों में खरीदारी की. पहले से कोरोना की मार झेल रहे व्यापारियों को रोपवे के संचालन के बाद बड़ी राहत मिली है. उन्हें उम्मीद है कि अब श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज सिंघल ने कहा कि उत्तराखंड शासन के रोपवे सेवा को फिर से शुरू करने के आदेश का वो स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण कुंभ और कांवड़ पर लगे प्रतिबंधों की मार झेल चुके व्यापारियों के लिए रोपवे सेवा को फिर से संचालित किया जाना किसी संजीवनी से कम नहीं है. इस फैसले के दूरगामी परिणाम निकल कर सामने आएंगे.

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री संजय त्रिवाल ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया था कि अगर वो इसी तरह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर व्यापारी हितों में उनका साथ देंगे, तो वो निरंतर उनकी समस्याओं के लिए संघर्षरत रहेंगे.

ये भी पढ़ें: शुरू हो गई विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी, बिहार से उधमसिंह नगर पहुंची बैलेट और VVPAT मशीन

वहीं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री संजय त्रिवाल ने कहा कि देर से ही सही लेकिन शासन ने सही समय पर निर्णय लिया. शासन की ओर से लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है. त्रिवाल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की है कि वो हरिद्वार के व्यापारियों को कोरोना की वजह से लगे प्रतिबंधों के कारण चौपट हुए व्यापार को फिर से प्रारंभ करने के लिए 2 लाख रुपए का अवमुक्त राहत पैकेज दें. उन्होंने कहा कि राहत पैकेज की मांग के लिए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की ओर से संघर्ष की शुरू की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.