लक्सर: खानपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दल्लावाला में बारिश के कारण एक मकान ढह गया. इस घटना में एक व्यक्ति दबकर गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पा कर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायल युवक को आनन-फानन में एम्बुलेंस से उपचार के लिए लक्सर हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टर घायल व्यक्ति का उपचार कर रहे हैं.
दरअसल, खानपुर क्षेत्र के गांव दल्लावाला के रहने वाले चिननी राम का कच्चा मकान लगातार हो रही बारिश के कारण अचानक से भरभरा कर गिर गया. मलबे के नीचे दबकर चिननी राम का चचेरा भाई नरेश सैनी घायल हो गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने नरेश को मलबे से किसी तरह बाहर निकाला. उसे एम्बुलेंस से उपचार के लिए लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में 27 जुलाई तक बढ़ा कोरोना कर्फ्यू, व्यापारियों और यात्रियों को विशेष छूट
वहीं, गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा गांव में एक मकान के मलबे के नीचे एक व्यक्ति के दबे होने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. ग्रामीणों की मदद से घायल को मलबे से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया. व्यक्ति को गंभीर चोटें आई हैं.