ETV Bharat / state

लक्सर में गड़बड़ी करने वाले चार मेडिकल स्टोर बंद, ऋषिकेश में पनीर मिठाई के सैंपल फेल - ऋषिकेश खाद्य सुरक्षा विभाग छापा

लक्सर इलाके में मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का काला कारोबार करने की शिकायतें आ रही हैं. शिकायतों का संज्ञान लेते हुए हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने छापा मारा. इस दौरान अनेक मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद कर भाग गए. अनियमितता पाए जाने पर ड्रग्स इंस्पेक्टर ने चार मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं. ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने कार्रवाई की है. ऋषिकेश से पूर्व में लिए गए पनीर और मिठाई के 3 सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल पाए गए हैं. इन प्रतिष्ठानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. उधर बागेश्वर पुलिस ने 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 9:41 AM IST

लक्सर: हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर क्षेत्र में संचालित मेडिकल कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद करके भाग खड़े हुए. इस दौरान अनीता भारती ने मानकों के विपरीत चल रहे चार मेडिकल स्टोर बंद करा दिए.
आपको बता दें कि लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के जरिए नशे के कारोबार की सूचना मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बुधवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया.

अनीता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर कई तरह की सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं. नशे के लिए लोग लाइफ सेविंग ड्रग्स और नारकोटिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं. इसलिए समय समय पर वो रूटीन चेकिंग करती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना फार्मासिस्ट और लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित न करने की सख्त हिदायत दी गई है. अनिता भारती ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में चार मेडिकल स्टोर ऐसे पाए गए जो मानकों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे. चारों मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं और उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर भी किया पथराव

ऋषिकेश से पनीर और मिठाई के 3 सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल: उधर ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी अभियान चलाया है. पिछले दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी और निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान दुग्ध विक्रेता और मिठाई प्रतिष्ठान के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए राष्ट्रीय रुद्रपुर सेंटर भेजे थे. इनमें से पनीर और मिठाई के 3 सैंपल जांच के उपरांत फेल पाए गए हैं. सुरक्षा विभाग के अनुसार फेल पाए गए तीनों सेंपल खाद्य सामग्री को सब्सटेंडर्ड घोषित किया गया है. ऐसे में आरोपित प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जैसी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं दूसरी तरफ देहरादून एफडीए टीम द्वारा बुधवार को 9 खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण करते हुए सैंपल एकत्र कर जिसमें मिल्क, ऑयल, स्पाइसेज एवं स्वीट्स के सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा है. देहरादून जनपद में कई तरह की खाद्य पदार्थों में शिकायतों और मिलावट के मद्देनजर देहरादून खाद्य सुरक्षा विभाग एफडीए की सैंपलिंग का विशेष अभियान जारी हैं.
ये भी पढ़ें: 15 दिनों के भीतर सरकारी गल्ले की दुकान में दो बार चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल!

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी द्वारा बताया गया कि एफडीए देहरादून और आयुक्त खाद्य सुरक्षा सहित औषधि प्रशासन द्वारा हाई रिस्क फूड कैटेगरी में रेस्टोरेंट्स होटल डेरी एवं बेकरी उद्योग की हाइजीन की रेटिंग की जा रही है. जिसमें खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा सैंपलिंग जांच के अलावा 1 से 5 स्टार तक खाद्य प्रतिष्ठानों की रेटिंग सर्टिफिकेशन भी कराई जा रही है. ताकि खाद्य सामग्रियों व फूड आइटम में बेहतर गुणवत्ता को प्रोत्साहित कर जन जागरूकता बढ़ाई जा सके.
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला, कोर्ट ने पति को सुनाई दो साल की सजा

बागेश्वर में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद: बागेश्वर में 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने प्रकरण का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थाें के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. बुधवार को चेकिंग के दौरान एसबीआई तिराहे पर वाहन संख्या यूके 02-सीए-1177 को चेक किया गया. चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र जैत सिंह निवासी बिलौना, नियर सीएमओ कार्यालय ने पूछताछ की गई. वाहन में 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसमें 672 बोतल अवैध शराब के हैं. आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी, कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, जितेंद्र कुमार, चालक महेंद्र सिंह जीना शामिल थे.

लक्सर: हरिद्वार की ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने लक्सर क्षेत्र में संचालित मेडिकल कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण की भनक लगते ही कई मेडिकल स्टोर संचालक स्टोर बंद करके भाग खड़े हुए. इस दौरान अनीता भारती ने मानकों के विपरीत चल रहे चार मेडिकल स्टोर बंद करा दिए.
आपको बता दें कि लक्सर क्षेत्र में मेडिकल स्टोर के जरिए नशे के कारोबार की सूचना मिलने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती ने बुधवार को क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया.

अनीता भारती ने बताया कि मेडिकल स्टोरों पर कई तरह की सावधानियां नहीं बरती जा रही हैं. नशे के लिए लोग लाइफ सेविंग ड्रग्स और नारकोटिक दवाइयों का सेवन कर रहे हैं. इसलिए समय समय पर वो रूटीन चेकिंग करती हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को बिना फार्मासिस्ट और लाइसेंस के मेडिकल स्टोर संचालित न करने की सख्त हिदायत दी गई है. अनिता भारती ने बताया कि लक्सर क्षेत्र में चार मेडिकल स्टोर ऐसे पाए गए जो मानकों के विपरीत संचालित किए जा रहे थे. चारों मेडिकल स्टोर बंद करा दिए हैं और उन्हें नोटिस देकर जवाब मांगा गया है.
ये भी पढ़ें: लक्सर में जमीन विवाद में दो पक्षों में मारपीट, पुलिस पर भी किया पथराव

ऋषिकेश से पनीर और मिठाई के 3 सैंपल जांच रिपोर्ट में फेल: उधर ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने भी अभियान चलाया है. पिछले दिनों तीर्थनगरी ऋषिकेश में खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापेमारी और निरीक्षण की कार्रवाई के दौरान दुग्ध विक्रेता और मिठाई प्रतिष्ठान के सैंपल एकत्र कर जांच के लिए राष्ट्रीय रुद्रपुर सेंटर भेजे थे. इनमें से पनीर और मिठाई के 3 सैंपल जांच के उपरांत फेल पाए गए हैं. सुरक्षा विभाग के अनुसार फेल पाए गए तीनों सेंपल खाद्य सामग्री को सब्सटेंडर्ड घोषित किया गया है. ऐसे में आरोपित प्रतिष्ठानों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज जैसी वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

वहीं दूसरी तरफ देहरादून एफडीए टीम द्वारा बुधवार को 9 खाद्य वस्तुओं का निरीक्षण करते हुए सैंपल एकत्र कर जिसमें मिल्क, ऑयल, स्पाइसेज एवं स्वीट्स के सैंपल को जांच के लिए रुद्रपुर लैब में भेजा है. देहरादून जनपद में कई तरह की खाद्य पदार्थों में शिकायतों और मिलावट के मद्देनजर देहरादून खाद्य सुरक्षा विभाग एफडीए की सैंपलिंग का विशेष अभियान जारी हैं.
ये भी पढ़ें: 15 दिनों के भीतर सरकारी गल्ले की दुकान में दो बार चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल!

जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीसी जोशी द्वारा बताया गया कि एफडीए देहरादून और आयुक्त खाद्य सुरक्षा सहित औषधि प्रशासन द्वारा हाई रिस्क फूड कैटेगरी में रेस्टोरेंट्स होटल डेरी एवं बेकरी उद्योग की हाइजीन की रेटिंग की जा रही है. जिसमें खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा सैंपलिंग जांच के अलावा 1 से 5 स्टार तक खाद्य प्रतिष्ठानों की रेटिंग सर्टिफिकेशन भी कराई जा रही है. ताकि खाद्य सामग्रियों व फूड आइटम में बेहतर गुणवत्ता को प्रोत्साहित कर जन जागरूकता बढ़ाई जा सके.
ये भी पढ़ें: पत्नी के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला, कोर्ट ने पति को सुनाई दो साल की सजा

बागेश्वर में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद: बागेश्वर में 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. कोतवाली परिसर में पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने प्रकरण का पर्दाफाश किया. उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थाें के विरुद्ध अभियान चलाया गया है. बुधवार को चेकिंग के दौरान एसबीआई तिराहे पर वाहन संख्या यूके 02-सीए-1177 को चेक किया गया. चालक सुरेंद्र सिंह पुत्र जैत सिंह निवासी बिलौना, नियर सीएमओ कार्यालय ने पूछताछ की गई. वाहन में 56 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई. इसमें 672 बोतल अवैध शराब के हैं. आरोपित के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज किया गया है. टीम में कोतवाल कैलाश सिंह नेगी, कांस्टेबल सुनील बहुगुणा, जितेंद्र कुमार, चालक महेंद्र सिंह जीना शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.