ETV Bharat / state

महात्मा के वेश में ठगों ने युवक को बनाया शिकार, पैसे और मोबाइल लेकर हुए फरार

रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में ठगी का मामला सामने आया है. जहां महात्मा वेशधारी ठगों ने एक युवक को अपने झांसे में लेकर उससे मोबाइल और पैसे ठग लिए और फरार हो गए. मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी. पुलिस आरोपियों को तलाशने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 9:04 PM IST

रुड़की: मेन बाजार स्थित एक दुकान पर काम करने वाले एक युवक को महात्मा वेशधारी ठगों ने झांसा देकर मोबाइल और पर्स साफ कर दिया. पर्स में हजारों रुपये की नकदी थी. पीड़ित ने पुलिस को मामले में तहरीर दी. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी शुभम मेन बाजार में एक दुकान पर काम करता है. मंगलवार की रात दुकान से काम खत्म होने पर वह पैदल अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो उसे महात्मा वेशधारी दो व्यक्ति मिले. उन्होंने शुभम को रोक लिया और कहा कि उसका दिल का बहुत अच्छा है. वह सबके लिए अच्छा है, लेकिन लोग हमेशा उसका बुरा करते हैं. यह बात सुनकर शुभम उनके झांसे में आ गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए ₹2 लाख, मुकदमा दर्ज

वहीं, महात्मा बने ठगों ने शुभभ को बताया कि उसका भाग्य उदय होने वाला है. वह शीघ्र ही उसे मालामाल कर देंगे. ठग ने शुभम से मोबाइल और पर्स देने के लिए कहा. ठग ने उसे कहा कि वह अब आंख बंद करके पांच कदम चले, लेकिन इस दौरान उसे पीछे नहीं देखना है. अगर उसने पीछे देखा तो उसका बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा. उनकी बातों में आकर शुभम आंख बंद करके पांच कदम चला. जैसे ही उसने अपनी आंखे खोली तो दोनों ठग वहां से गायब हो चुके थे.

शुभम ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पर्स में करीब डेढ़ हजार रुपये की नकदी थी. पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

रुड़की: मेन बाजार स्थित एक दुकान पर काम करने वाले एक युवक को महात्मा वेशधारी ठगों ने झांसा देकर मोबाइल और पर्स साफ कर दिया. पर्स में हजारों रुपये की नकदी थी. पीड़ित ने पुलिस को मामले में तहरीर दी. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी शुभम मेन बाजार में एक दुकान पर काम करता है. मंगलवार की रात दुकान से काम खत्म होने पर वह पैदल अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो उसे महात्मा वेशधारी दो व्यक्ति मिले. उन्होंने शुभम को रोक लिया और कहा कि उसका दिल का बहुत अच्छा है. वह सबके लिए अच्छा है, लेकिन लोग हमेशा उसका बुरा करते हैं. यह बात सुनकर शुभम उनके झांसे में आ गया.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए ₹2 लाख, मुकदमा दर्ज

वहीं, महात्मा बने ठगों ने शुभभ को बताया कि उसका भाग्य उदय होने वाला है. वह शीघ्र ही उसे मालामाल कर देंगे. ठग ने शुभम से मोबाइल और पर्स देने के लिए कहा. ठग ने उसे कहा कि वह अब आंख बंद करके पांच कदम चले, लेकिन इस दौरान उसे पीछे नहीं देखना है. अगर उसने पीछे देखा तो उसका बहुत बड़ा नुकसान हो जायेगा. उनकी बातों में आकर शुभम आंख बंद करके पांच कदम चला. जैसे ही उसने अपनी आंखे खोली तो दोनों ठग वहां से गायब हो चुके थे.

शुभम ने उनकी काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चल पाया. पर्स में करीब डेढ़ हजार रुपये की नकदी थी. पीड़ित ने इस बावत पुलिस से शिकायत की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.