हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार के ऐतिहासिक गुरुकुल महाविद्यालय में वर्चस्व को लेकर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और विधायक यतीश्वरानंद के बीच छिड़ी जंग अब केंद्र सरकार तक पहुंच गई है.
रविवार को हरिद्वार के प्रेस क्लब में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और हरिद्वार के सांसद निशंक को मंत्री मदन कौशिक गुट के लोगों ने ज्ञापन सौंपा और विधायक यतीश्वरानंद पर अवैध तरीके से गुरुकुल पर कब्जा करने का आरोप लगाया.
उनका आरोप है कि हरिद्वार ग्रामीण के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद पता नहीं किन-किन लोगों को लेकर गुरुकुल विद्यालय के बाहर बैठे हुए हैं. स्वामी यतीश्वरानंद की गुरुकुल महाविद्यालय पर कब्जा करना चाहते हैं, जो कि हम होने नही देंगे. उनके साथ महाविद्यालय का कोई व्यक्ति नहीं है.
पढ़ें- 18 साल बाद होगा भगवती राकेश्वरी और बाबा तुंगनाथ का अद्भुत मिलन, कई भक्त बनेंगे साक्षी
आर्य समाज से जुड़े प्रतिनिधियों के अनुसार विधायक यतीश्वरानंद अपने समर्थकों के साथ यहां कब्जा किये हुए हैं, जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है और संस्था की साख को भी बट्टा लग रहा है. लिहाजा, केंद्र सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर कड़ी कार्रवाई करे और गुरुकुल महाविद्यालय को स्वामी यतीश्वरानंद के कब्जे से जल्द से जल्द मुक्त करवाए.