हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरिद्वार में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने हैं. इन मरीजों में एक 25 मई को भूपतवाला क्षेत्र में मदन कौशिक के कार्यक्रम में मौजूद था. अपने कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद भी मदन कौशिक बेफिक्र होकर कई कार्यकमों में शिरकत कर रहे हैं. मदन कौशिक मंगलवार को बीइंग भागीरथ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
मदन कौशिक के मुताबिक इस विषय पर कार्यक्रम संयोजकों से उनकी बातचीत हुई है, जिसमें पता चला कि कोरोना पॉजिटिव संबंधित व्यक्ति उनके आने से पहले ही कार्यक्रम से चला गया था. कौशिक ने कहा कि वो लगभग 11 बजे कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन उससे पहले ही व्यक्ति कार्यक्रम से जा चुका था. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है. उनके हर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है.
ये भी पढ़ें: दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'
गौर हो कि कर्मकांड और पूजा पाठ का काम करने वाले इस व्यक्ति ने दो दिन पहले कोरोना के संदिग्ध लक्षणों के बाद खुद ही अपना सैंपल टेस्टिंग के लिये दिया था. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर इसे होम क्वारंटाइन कर दिया था. व्यक्ति की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट 26 मई को पॉजिटिव आई है. इसी बीच नियमों का उल्लंघन करते हुये ये शख्स बीते रोज राशन लेने मंत्री के कार्यक्रम में जा पहुंचा. इस कार्यक्रम में राशन वितरण मंत्री मदन कौशिक ने किया था.
मदन कौशिक कुछ भी कहें लेकिन इस व्यक्ति ने फोन पर हुई बातचीत में इस बात को स्वीकार भी किया है कि वह मंत्री की मौजूदगी में राशन वितरण कार्यक्रम में शामिल था.