हरिद्वारः भेल क्षेत्र में लगातार जंगली जानवरों की आमद जारी है. बीती देर शाम जहां भेल अस्पताल परिसर में एक हाथी घूमता हुआ नजर आया था तो वहीं, हीप डिफेंस एरिया में एक गुलदार सड़क पर घूमता हुआ कैमरे में कैद हुआ है. यह गुलदार भेल और आसपास के क्षेत्रों में कई बार पहले भी दिखाई दिया है. वहीं, रिहायशी इलाके में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत का माहौल है.
दरअसल, भेल क्षेत्र का ज्यादातर हिस्सा राजाजी टाइगर रिजर्व से सटा हुआ है. आए दिन जंगली जानवर टाइगर रिजर्व के जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं. इस कारण लोगों में डर का माहौल भी बना रहता है. बीते शाम भेल अस्पताल के परिसर में हाथी आ धमका था. जिसे देख अस्पताल के कर्मचारियों के होश उड़ गए थे. हालांकि, काफी देर तक चहकदमी के बाद हाथी वापस जंगल में चला गया था.
ये भी पढ़ेंः अस्पताल परिसर में घुसे गजराज, लोगों की अटकी सांसें
वहीं, देर रात भेल क्षेत्र के हीप डिफेंस बाउंड्रीवाल के पास एक गुलदार सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया है. मौके से गुजर रहे लोगों ने उसे अपने कैमरे में कैद किया है. स्थानीय लोगों की मानें तो यह गुलदार आए दिन भेल की सड़कों पर घूमता हुआ दिख जाता है. इस कारण स्थानीय लोग शाम होते ही घरों में कैद होने को मजबूर हैं.
बता दें कि भेल क्षेत्र में पहले भी कई बार गुलदार के हमले के मामले सामने आ चुके हैं. कई लोग जान भी गंवा चुके हैं, लेकिन वन प्रभाग राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगलों से गुलदार को रिहायशी इलाकों में आने रोकने में नाकाम साबित हो रहा है. महज, गश्त करने की बात कर जिम्मेदारी से इतिश्री कर दी जा रही है. इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.