हरिद्वार: शहर में भूमाफियाओं के हौसले कितने बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बीते दिन भूमाफियाओं ने एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति के जमीन पर बुलडोजर चला दिया. जमीन पर कब्जा करने की नीयत से मकान को ध्वस्त कर दिया. जैसे ही पुलिस को मामले की शिकायत मिली, तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
हरिद्वार में भू माफिया हुए बेलगाम: हरिद्वार एसएसपी के आदेश पर जिले के ऐसे ही तीन भूमाफियाओं के खिलाफ पुलिस ने शिकंजा कंसते हुए न केवल उन्हें गिरफ्तार किया है, बल्कि उनके खिलाफ कई संगीन धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया है. बता दें कि हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में जहां एम्स तैयार हो रहा है, वहीं इसी इलाके से होकर बाईपास भी निकलने जा रहा है. जिसके चलते इस बाईपास के आसपास की जमीन के भाव में रोजाना बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. जमीनों के बढ़ते हुए इसी दाम ने भूमाफियाओं को इस ओर खासा आकर्षित किया है.
पढ़ें-देहरादून: भूमाफिया के खिलाफ होगी कार्रवाई, DIG ने दिए निर्देश
भू माफिया ने गिराया दलित का मकान: जगजीतपुर क्षेत्र में ऐसे ही तीन भूमाफियाओं ने एक भूमि पर कब्जा करने के लिए नियम कानून ताक पर रखकर एक अनुसूचित जाति के व्यक्ति को न केवल डराया धमकाया, बल्कि उसके मकान पर बुलडोजर भी चला दिया. इन दबंगों से परेशान व्यक्ति ने इस अन्याय की गुहार एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह से लगाई जिसके बाद तत्काल हरकत में आई कनखल पुलिस ने तीनों भूमाफियाओं को कुछ ही देर में हिरासत में ले लिया. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पढ़ें-कालाढूंगी: जिंदा व्यक्ति को मृत दिखाकर भूमाफिया ने बेची जमीन, न्याय पाने को भटक रहा पीड़ित
क्या कहते हैं एसएसपी: एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि जगजीतपुर पीठ पुलिया के रहने वाले अमरदीप की जगजीतपुर चौकी के पास कुछ भूमि है, जहां पर उनका एक मकान भी बना हुआ था. लेकिन कनखल थाना क्षेत्र के ही रहने वाले उपदेश चौधरी, अप्पू वालिया और श्यामपुर क्षेत्र के रहने वाले मनोज ने इस भूमि पर कब्जा करने की नीयत से पिछले कई दिनों से पीड़ित को डरा व धमका रहे थे. रविवार को मौका पाकर इन्होंने बुलडोजर चलाकर मकान ध्वस्त कर दिया. ताकि उसकी भूमि पर कब्जा किया जा सके. इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली पुलिस ने तत्काल पीड़ित की शिकायत पर तीनों आरोपियों को धर दबोचा. उन्होंने कहा कि शहर में भूमाफियाओं को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा.