लक्सर: कोतवाली के बीकमपुर चौकी क्षेत्र के फतवा गांव में पुलिस ने अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की. पुलिस ने छापेमारी के दौरान लोडर को कब्जे में लेकर मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज किया है.
बता दें कि बाढ़ गंगा के क्षेत्र भीकमपुर चौकी के अंतर्गत फतवा गांव में अवैध रूप से खनन किया जा रहा था. जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लोडर को खनन करते हुए पकड़ा लिया. हालांकि पुलिस की आने की भनक लगते ही खनन माफिया अपने वाहन लेकर मौके से फरार हो गए. वहीं, लक्सर पुलिस ने लोडर को कोतवाली लाकर संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है.
पढ़ें: कोरोना मुक्त हुआ हरिद्वार, आखिरी मरीज को तालियों के साथ मिली विदाई
इस बावत सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि सूचना के आधार पर बाणगंगा क्षेत्र के फतवा गांव में अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी की गई है. एक लोडर को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है. पकड़े गए लोडर के ड्राइवर से खनन संबंधित पेपर मांगे गए. पेपर ना दिखाने पर संबंधी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करते हुए लोडर को सीज कर दिया गया है. साथ ही कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.