लक्सर: लक्सर में तीन साल की मासूम के साथ रेप के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच में जुट गई है. लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने अपने 3 साल के बेटे के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. पीड़ित पिता ने गांव के ही एक नाबालिग किशोर पर आरोप लगाया है. लक्सर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, कोतवाली क्षेत्र के अलावलपुर गांव में दहेज उत्पीड़न का मामला (Dowry harassment case in Alawalpur village) सामने आया है. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस (Laksar kotwali police) ने आरोपी पति, सास, ससुर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर ऊद गांव निवासी पूनम देवी ने मामले में न्यायालय को पत्र देकर बताया कि साल 2017 में उसकी शादी अलावलपुर गांव निवासी अमित के साथ हुई थी. शादी में उसके माता-पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज भी दिया था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान करने लगे.
वहीं, दहेज में चार लाख रुपए की मांग पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट करने लगे और लगातार उसे प्रताड़ित करने लगे. 3 अप्रैल 2022 को जब उसका पति काम पर गया, तब उसके सास, ससुर, देवर और देवरानी ने उसके साथ मारपीट की. पति अमित के लौट आने पर जब उसने अपनी आपबीती बताई तो उल्टा अमित ने भी उसके साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: बीटेक छात्र छापता था नकली नोट, दो दोस्तों के साथ पहुंचा जेल
इसके बाद उसने दहेज उत्पीड़न मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. अंत में परेशान होकर पीड़िता को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी. न्यायालय के आदेश पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति अमित, ससुर महेंद्र, सास अंशु देवी, देवर रविंद्र और देवरानी शीतल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह बिष्ट ने कहा न्यायालय के आदेश पर दहेज उत्पीड़न मामले में 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.