ETV Bharat / state

लक्सर में 45 ग्राम स्मैक के साथ पांच लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल - लक्सर नश के खिलाफ कार्रवाई

लक्सर पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग जगहों से 5 आरोपियों को 44.92 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया.

laksar-police-arrested-five-accused
स्मैक के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2021, 3:07 PM IST

लक्सर: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 44.92 ग्राम स्मैक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

नारकोटिक्स सेल और लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर रायसी मार्ग के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 38.30 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ₹2500 रुपए मिले.

आरोपी ने अपना नाम मुर्शत पुत्र रियासत निवासी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़जा कुतुबपुर गांव बताया. आरोपी ने बताया कि मेरे भाई इकराम उर्फ भूरा ने बुड्ढाहेड़ी गांव से स्मैक लाने के लिए कहा था. इकराम गांव में नशे की पुड़िया बनाकर स्मैक पीने वाले लड़कों को बेचता है. स्मैक की कीमत एक लाख 10 हजार रूपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: महिला डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले दो गिरफ्तार

वहीं, इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने देर रात्रि गश्त के दौरान कुआं खेड़ा मार्ग के पास दो मोटरसाइकिल पर सावर 4 युवकों को रोका, लेकिन सभी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर चारों युवकों को पकड़ लिया. तलाशी करने पर उनके पास से 6.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम साकिब, दिलशाद, मेहताब और फरमान पुत्र बताया. आरोपियों ने कहा कि स्मैक सज्जाद पुत्र अकील निवासी लादपुर थाना लक्सर से खरीद कर लाई जा रही थी. मगर रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया.

लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा नारकोटिक्स सेल और पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 44.92 स्मैक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोटरसाइकिल सीज कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

अवैध खनन में 8 वाहन सीज: वहीं, लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए एक डंपर सहित आठ ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं.

इसी क्रम में तहसील टीम के साथ दबिश दी गई है. जिसमें अवैध खनन से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक डंपर को परिवहन करते हुए पाया गया, जिन्हें सीज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

लक्सर: नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने 44.92 ग्राम स्मैक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.

नारकोटिक्स सेल और लक्सर पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र के खड़ंजा कुतुबपुर रायसी मार्ग के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 38.30 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, ₹2500 रुपए मिले.

आरोपी ने अपना नाम मुर्शत पुत्र रियासत निवासी लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खड़जा कुतुबपुर गांव बताया. आरोपी ने बताया कि मेरे भाई इकराम उर्फ भूरा ने बुड्ढाहेड़ी गांव से स्मैक लाने के लिए कहा था. इकराम गांव में नशे की पुड़िया बनाकर स्मैक पीने वाले लड़कों को बेचता है. स्मैक की कीमत एक लाख 10 हजार रूपये बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: महिला डॉक्टर का लैपटॉप और मोबाइल चुराने वाले दो गिरफ्तार

वहीं, इसी क्रम में लक्सर पुलिस ने देर रात्रि गश्त के दौरान कुआं खेड़ा मार्ग के पास दो मोटरसाइकिल पर सावर 4 युवकों को रोका, लेकिन सभी भागने का प्रयास करने लगे. पुलिस ने घेराबंदी कर चारों युवकों को पकड़ लिया. तलाशी करने पर उनके पास से 6.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना नाम साकिब, दिलशाद, मेहताब और फरमान पुत्र बताया. आरोपियों ने कहा कि स्मैक सज्जाद पुत्र अकील निवासी लादपुर थाना लक्सर से खरीद कर लाई जा रही थी. मगर रास्ते में ही पुलिस ने पकड़ लिया.

लक्सर कोतवाली प्रभारी प्रदीप चौहान ने कहा नारकोटिक्स सेल और पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से 44.92 स्मैक के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही दो मोटरसाइकिल सीज कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

अवैध खनन में 8 वाहन सीज: वहीं, लक्सर एसडीएम वैभव गुप्ता ने अवैध खनन के खिलाफ ताबड़तोड़ छापामारी करते हुए एक डंपर सहित आठ ट्रैक्टर ट्रालियों को सीज कर दिया है. एसडीएम वैभव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र से अवैध खनन की सूचनाएं मिल रही थीं.

इसी क्रम में तहसील टीम के साथ दबिश दी गई है. जिसमें अवैध खनन से भरी 7 ट्रैक्टर ट्रालियां और एक डंपर को परिवहन करते हुए पाया गया, जिन्हें सीज किया गया है और अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.