ETV Bharat / state

खानपुर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, हल्द्वानी में 21 पेटी शराब के साथ ऑटो ड्राइवर चढ़ा हत्थे - Haldwani police seized 21 boxes of liquor

उत्तराखंड में चुनाव को लेकर प्रदेशभर में पुलिस नशा तस्करी के खिलाफ चेकिंग अभियान चला रही है. इसी कड़ी में लक्सर पुलिस ने 12 ग्राम स्मैक के साथ एक को गिरफ्तार किया है. वहीं, हल्द्वानी में काठगोदाम पुलिस ने 21 पेट्टी शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है.

laksar police arrested accused with smack in Khanpur
खानपुर में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 4:35 PM IST

लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस क्रम में खानपुर अंतर्गत गोवर्धनपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सेंट्रो कार चालक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ शहजाद पुत्र इश्तियाक निवासी कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है,

बता दें कि गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सेंट्रो कार को रोकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस को देखकर कार चालक आसिफ भागने की फिराक में था. शक होने पर पुलिस में जब आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: चुनाव 2022: देहरादून में अधिकांश उम्मीदवारों के दामन पर लगे हैं 'दाग', जानिए किन नेताओं पर कितने मुकदमे दर्ज

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि ड्रग्स का कारोबार करता है और आसपास के इलाकों में उसकी तस्करी करता है. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

वहीं, हल्द्वानी में भी काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो से 21 पेटी अवैध शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब को चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ऑटो को सीज कर लिया है. आरोपी का नाम कमल मौर्य है, जो हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा का रहने वाला है.

लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस क्रम में खानपुर अंतर्गत गोवर्धनपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सेंट्रो कार चालक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ शहजाद पुत्र इश्तियाक निवासी कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है,

बता दें कि गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सेंट्रो कार को रोकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस को देखकर कार चालक आसिफ भागने की फिराक में था. शक होने पर पुलिस में जब आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.

ये भी पढ़ें: चुनाव 2022: देहरादून में अधिकांश उम्मीदवारों के दामन पर लगे हैं 'दाग', जानिए किन नेताओं पर कितने मुकदमे दर्ज

पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि ड्रग्स का कारोबार करता है और आसपास के इलाकों में उसकी तस्करी करता है. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.

वहीं, हल्द्वानी में भी काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो से 21 पेटी अवैध शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब को चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ऑटो को सीज कर लिया है. आरोपी का नाम कमल मौर्य है, जो हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.