लक्सर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. इस क्रम में खानपुर अंतर्गत गोवर्धनपुर चौकी पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान सेंट्रो कार चालक को 12 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी की पहचान आसिफ उर्फ शहजाद पुत्र इश्तियाक निवासी कासमपुर, थाना पथरी के रूप में हुई है,
बता दें कि गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान टीम के साथ वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक सेंट्रो कार को रोकने की कोशिश की. वहीं, पुलिस को देखकर कार चालक आसिफ भागने की फिराक में था. शक होने पर पुलिस में जब आरोपी की तलाशी ली तो उसकी पैंट की जेब से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें: चुनाव 2022: देहरादून में अधिकांश उम्मीदवारों के दामन पर लगे हैं 'दाग', जानिए किन नेताओं पर कितने मुकदमे दर्ज
पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने बताया कि ड्रग्स का कारोबार करता है और आसपास के इलाकों में उसकी तस्करी करता है. खानपुर थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर, आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है.
वहीं, हल्द्वानी में भी काठगोदाम पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान एक ऑटो से 21 पेटी अवैध शराब बरामद किया. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अंदेशा जताया जा रहा है कि शराब को चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए ले जाई जा रही थी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर ऑटो को सीज कर लिया है. आरोपी का नाम कमल मौर्य है, जो हल्द्वानी के दमुआढ़ूंगा का रहने वाला है.