लक्सर: खानपुर में सोशल मीडिया पर एक युवक को तमंचा लहराते हुए वीडियो बनाना भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें कि 11 जून को एक युवक ने तमंचा लहराते हुए अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था. जिसके बाद यह वीडियो वायरल होने लगा. ऐसे में उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी थी. गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी नवीन चौहान ने बताया कि युवक को देसी तमंचा 315 बोर के कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- नैनीताल में दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत, दो लोग गंभीर रूप से घायल
वहीं, खानपुर थाना प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने बताया आरोपी युवक का नाम विनीत है, जो गांव डेरियो खानपुर का रहने वाला है. युवक के पास से देसी तमंचा और 315 बोर का कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.