लक्सरः हरिद्वार जिले के लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग और सभासद रतेंद्र तिवारी के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक तरफ सभासद रतेंद्र तिवारी पालिका की ओर से जारी विकास कार्यों के टेंडर को लेकर कई आरोप लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ से अध्यक्ष गर्ग भी उन्हें उनकी भाषा में जवाब देते नजर आ रहे हैं. वहीं, सभासद कई बार तैश में आते भी दिख रहे हैं और टेंडर में गड़बड़ी करने समेत अन्य आरोप लगा रहे हैं. उधर, बहस का वीडियो सामने आने के बाद दोनों ने अपनी-अपनी बात रखी है.
बताया जा रहा है कि पालिका प्रशासन ने लक्सर नगर में 2 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यों करने के लिए टेंडर निकाला था. कई ठेकेदारों ने टेंडर डाले थे. जब टेंडर खोला गया तो सभासद और उसके पक्ष के कुछ लोग भड़क गए. साथ ही टेंडर में गड़बड़ी के आरोप भी लगाए. जिस पर जमकर बहस भी हुई. वहीं, नगर पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने अपनी बात रखी है.
पालिका अध्यक्ष अमरीश गर्ग ने कही ये बातः अमरीश गर्ग का कहना है कि टेंडर प्रक्रिया सार्वजनिक रूप से ओपन की गई है. सबके सामने पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ यह पूरी प्रक्रिया निपटाई गई. उन्होंने आरोप लगाया कि सभासद रतेंद्र तिवारी अपने निजी स्वार्थ के चलते उन्हें निशाना बना रहे हैं. साथ ही उन पर आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टेंडर के दौरान सभासद को बोलने या किसी प्रकार के हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष और सभासद के बीच तीखी बहस, वीडियो हुआ वायरल
सभासद रतेंद्र तिवारी का आरोपः वहीं, दूसरी तरफ सभासद रतेंद्र तिवारी का कहना है कि टेंडर में कई नियमों का उल्लंघन किया गया है. टेंडर प्रक्रिया पारदर्शिता के साथ पूरी नहीं की गई है. उन्होंने कहा कि एक फाइल में उन्होंने आपत्ति जताई है. उस फाइल में तीन टेंडर डाले गए थे. जिसमें सभी के टेंडर बराबर आए. ऐसे में बिना नोटिंग, हस्ताक्षर और बिना सहमति के लॉटरी की प्रक्रिया की गई. मामले में कोई निर्णय और फाइल नहीं दिखाई जा रही है.
अग्सत महीने में भी हुई थी बहसः बता दें लक्सर नगर पालिका में पिछले काफी समय से सभासद और पालिका अध्यक्ष के बीच विकास कार्य को लेकर तनातनी चली आ रही है. इससे पहले भी सभासद रतेंद्र तिवारी की विकास कार्यों को लेकर बहस हो गई थी. उस समय भी वीडियो वायरल हुआ था और जो काफी चर्चाओं में रहा था. इस बार टेंडर को लेकर कहा सुनी हुई है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.