ETV Bharat / state

लक्सर पालिका प्रशासन की खुली पोल, शहर बना कूड़े का डंपिंग जोन - कूड़ा

हरिद्वार की लक्सर नगर पालिका के पास कूड़ा निस्तारण की व्यवस्था नहीं है. आलम यह है कि पूरे शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं, जिससे लोग डेंगू जैसी खतरनाक बीमार की चपेट में आ रहे हैं.

लक्सर
author img

By

Published : Nov 12, 2019, 10:46 AM IST

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर नगर पालिका के पास कूड़े के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. पालिका द्वारा हर रोज कूड़े को सड़कों के किनारे ही डाला जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्रवासी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं. जहां-तहां लगा कूड़े का ढेर पूरे सिस्टम की पोल खोलता नजर आ रहा है.

लक्सर में कूड़े का अंबार

बता दें, लक्सर नगर पालिका की आबादी लगभग 40 हजार है और नगर क्षेत्र में हर रोज कई टन कूड़ा निकलता है. पालिका के पास कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त साधन तो है, लेकिन कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा, पालिका द्वारा कूड़े को ज्यादातर नगर की सड़कों के किनारे ही डाल दिया जाता है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हाइवे के किनारे लगे ये कूड़े के ढेर पालिका प्रशासन की बदइंतजामी की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित शर्मा का कहना है कि लक्सर क्षेत्र गंदगी का अंबार बन चुका है. नगरपालिका के सफाई कर्मचारी इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं. वहीं स्थानीय निवासी अमित परमार का कहना है कि नगर पालिका सभी टैक्स जनता से वसूल रही है, मगर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. नगरपालिका की ओर से गंदगी के अंबार जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं.

इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हयात का कहना है कि कूड़ा निस्तारण के लिए लक्सर में एक मिनी प्लांट लगा दिया गया है. लक्सर नगर के तमाम कूड़े के डंपिंग की व्यवस्था रुड़की क्लस्टर में कराई जाएगी. इस बाबत जो एनओसी की मांग की गई थी वह पूरी कर दी गई है. एक दो महीने बाद ही लक्सर से कूड़े को रुड़की के डंपिग ज़ोन में डंप कराया जायेगा.

पढ़ें- हरकी पैड़ी पर जले हजारों दीए, जगमगा उठे घाट, जानें क्यों मनाई जाती है देव दिवाली

कूड़े व बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ नगर के लोग पालिका पर बदइंतजामी ओर लापरवाही के आरोप मढ़ रहे हैं तो वहीं हैरान करने वाली वाली बात यह है कि नगर के वार्ड सभासद पालिका भी अधिशासी अधिकारी की हां में हां मिला रहे हैं.

लक्सर: हरिद्वार की लक्सर नगर पालिका के पास कूड़े के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था नहीं है. पालिका द्वारा हर रोज कूड़े को सड़कों के किनारे ही डाला जा रहा है. जिसके कारण क्षेत्रवासी डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं. जहां-तहां लगा कूड़े का ढेर पूरे सिस्टम की पोल खोलता नजर आ रहा है.

लक्सर में कूड़े का अंबार

बता दें, लक्सर नगर पालिका की आबादी लगभग 40 हजार है और नगर क्षेत्र में हर रोज कई टन कूड़ा निकलता है. पालिका के पास कूड़ा उठाने के लिए पर्याप्त साधन तो है, लेकिन कूड़े के निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं है. लिहाजा, पालिका द्वारा कूड़े को ज्यादातर नगर की सड़कों के किनारे ही डाल दिया जाता है.

आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि हाइवे के किनारे लगे ये कूड़े के ढेर पालिका प्रशासन की बदइंतजामी की पूरी कहानी बयां कर रहे हैं. स्थानीय निवासी अमित शर्मा का कहना है कि लक्सर क्षेत्र गंदगी का अंबार बन चुका है. नगरपालिका के सफाई कर्मचारी इधर-उधर कूड़ा फेंक देते हैं, जिससे क्षेत्र में काफी गंभीर बीमारियां फैल रही हैं. वहीं स्थानीय निवासी अमित परमार का कहना है कि नगर पालिका सभी टैक्स जनता से वसूल रही है, मगर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है. नगरपालिका की ओर से गंदगी के अंबार जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं.

इस संबंध में पालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हयात का कहना है कि कूड़ा निस्तारण के लिए लक्सर में एक मिनी प्लांट लगा दिया गया है. लक्सर नगर के तमाम कूड़े के डंपिंग की व्यवस्था रुड़की क्लस्टर में कराई जाएगी. इस बाबत जो एनओसी की मांग की गई थी वह पूरी कर दी गई है. एक दो महीने बाद ही लक्सर से कूड़े को रुड़की के डंपिग ज़ोन में डंप कराया जायेगा.

पढ़ें- हरकी पैड़ी पर जले हजारों दीए, जगमगा उठे घाट, जानें क्यों मनाई जाती है देव दिवाली

कूड़े व बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जहां एक तरफ नगर के लोग पालिका पर बदइंतजामी ओर लापरवाही के आरोप मढ़ रहे हैं तो वहीं हैरान करने वाली वाली बात यह है कि नगर के वार्ड सभासद पालिका भी अधिशासी अधिकारी की हां में हां मिला रहे हैं.

Intro:लोकेशन--- लक्सर उत्तराखंड
संवाददाता--- कृष्णकांत शर्मा लक्सर
सलग-- लक्सर फैली गंदगी
एंकर --लक्सर नगर पालिका के पास कुडे के निस्तारण की पुख्ता व्यवस्था नही है---पालिका द्वारा हर रोज कुडे को नगर की सड़कों के किनारे ही डाला जा रहा है  जिसके कारण क्षेत्रवासी डेंगू जैसी भयंकर बीमारी और वायरल बुखार की चपेट में आ रहे हैं

Body:

आपको बता दें लक्सर नगर पालिका की आबादी लगभग 40 हजार है और नगर क्षेत्र में हर रोज कईं टन कूड़ा निकलता है पालिका के पास कूड़ा उठाने के लिए तो पर्याप्त साधन तो है लेकिन  पालिका के पास के कुडे के निस्तारण करने के कोइ खास इंतजाम नही है लिहाजा पालिका द्वारा कुडे को ज्यादातर नगर की सड़कों के किनारे ही डाल दिया जाता है
पालिका के कूड़ा वाहन बेधकड तमाम कुडे को सड़को के किनारे या फिर किसी के खाली पड़े प्लाट में डंप कर दिया जा रहा है आप तस्वीरों में देख सकते है  किस तरह से खाली प्लाटो ओर सड़को खासतौर हाइवे के किनारे लगे ये कुडे के ढेर पालिका की बदइंतजामी की पूरी कहानी स्वम ही कह रहे है
-कुडे ओर गन्दगी के ये भारी भरकम ढेर केवल हाइवे या खाली प्लाटों में ही नही बल्कि नगर के कई मुहल्लो जैसे आदर्श कालोनी हरिद्वार रोड़ रुड़की कोतवाली मोड़ के पास और केशव नगर सोसायटी रोड शुगर मिल कालोनी लोको कालोनी ओर सिमली आदि मुहल्लों में भी जहा तहां कुडे ओर गन्दगी के अंबार लगे हुए जो पूरे सिस्टम की नाकामियों की पोल पट्टी खोल रही है वहीं स्थानीय निवासी अमित शर्मा का कहना है कि लक्सर क्षेत्र गंदगी का अंबार बन चुका है नगरपालिका इधर उधर कूड़ा फेंक देते है जिससे क्षेत्र में काफी गंभीर बीमारियां फैल रही है वहीं स्थानीय निवासी अमित परमार का कहना है कि नगर पालिका सभी टैक्स जनता से वसूल रही है मगर सुविधा के नाम पर कुछ नहीं है नगरपालिका की ओर से गंदगी के अंबार जगह-जगह दिखाई दे रहे हैं
Conclusion:
उधर -कुडे निस्तारण की बाबत जब नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी गोहर हैयात बात की गई तो उन्होंने कहां की कूड़े निस्तारण के लिए लक्सर में एक मिनी प्लांट लगा दिया गया है और लक्सर नगर के तमाम कुडे के डंपिंग की व्यवस्था रूड़की क्लस्टर में कराई जाएगी इस बाबत जो एनओसी की मांग की गई थी वह पूरी कर दी गई है एक दो महीने बाद ही लक्सर से कुडे को रुड़की के डंपिग ज़ोन में डंप कराया जायेगा कुडे व बिगड़ी सफाई व्यवस्था को लेकर जहा एक तरफ नगर के लोग पालिका पर बदइंतजामी ओर घोर लापरवाही के आरोप मढ़ रहे वही हैरान करने वाली वाली बात यह है कि नगर के वार्ड  सभासद  पालिका के अधिशाषी अधिकारी के कथन का ही सर्मथन कर रहे है --वे कहते है कि केवल उनका ही नही बल्कि पूरे नगर बोर्ड का प्रयास है कि यहाँ का कुडे को रुड़की के डंपिग ज़ोन में भेजने की व्यवस्था की जाय और नगर साफ सुथरा रहे 
बाइट-- अमित शर्मा स्थानीय निवासी
बाइट-- अमित परमार स्थानीय निवासी
बाइट--- गोहर हयात अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लक्सर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.