ETV Bharat / state

हरिद्वार आईटीआई परिसर के आवास में लाखों की चोरी, आभूषण और नकदी ले उड़े चोर - विशिष्ट राजकीय आईटीआई परिसर रोशनाबाद

हरिद्वार में विशिष्ट राजकीय आईटीआई परिसर निवासी सचिन के आवास में लाखों की चोरी को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने अज्ञातों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाशी शुरू कर दी है.

Lakhs stolen in a residence of Haridwar ITI campus
आईटीआई परिसर के आवास में लाखों की चोरी
author img

By

Published : Jun 14, 2022, 9:51 PM IST

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरी और हत्या मानो आम बात हो गई है. ताजा मामला विशिष्ट राजकीय आईटीआई से जुड़ा है, जिसके कार्यालय परिसर के सरकारी आवास में रहने वाले एक कर्मचारी के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सचिन कुमार निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर, हाल निवास विशिष्ट राजकीय आईटीआई परिसर रोशनाबाद ने पुलिस को शिकायत की. सचिन ने बताया कि वह 8 जून को अपने सरकारी आवास का ताला लगाकर दिन में ढ़ाई बजे कॉलेज में ड्यूटी पर गए थे जबकि उनकी पत्नी अपने मायके ज्वालापुर गई हुई थी.

ये भी पढ़ें: BHEL अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया गलत इस्तेमाल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़ित ने बताया कि शाम 5 बजे वह ड्यूटी से वापस लौटे तो देखा कि उनका कमरा खुला हुआ है. सारा सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा है. इसके बाद सचिन ने देखा कि अलमारी भी खुली हुई है और उसमें रखे आभूषण और नकदी गायब थी. इसके बाद सचिन ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. सचिन ने उसी दिन सिडकुल थाना पुलिस पोस्ट मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत कर दी थी, लेकिन तब से पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. मंगलवार को जांच पूरी होने पर पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हरिद्वार: औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. चोरी और हत्या मानो आम बात हो गई है. ताजा मामला विशिष्ट राजकीय आईटीआई से जुड़ा है, जिसके कार्यालय परिसर के सरकारी आवास में रहने वाले एक कर्मचारी के घर का ताला तोड़ अज्ञात चोर लाखों के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए. पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार, सचिन कुमार निवासी बैराज कॉलोनी मायापुर, हाल निवास विशिष्ट राजकीय आईटीआई परिसर रोशनाबाद ने पुलिस को शिकायत की. सचिन ने बताया कि वह 8 जून को अपने सरकारी आवास का ताला लगाकर दिन में ढ़ाई बजे कॉलेज में ड्यूटी पर गए थे जबकि उनकी पत्नी अपने मायके ज्वालापुर गई हुई थी.

ये भी पढ़ें: BHEL अधिकारी की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर किया गलत इस्तेमाल, दो लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

पीड़ित ने बताया कि शाम 5 बजे वह ड्यूटी से वापस लौटे तो देखा कि उनका कमरा खुला हुआ है. सारा सामान भी इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा है. इसके बाद सचिन ने देखा कि अलमारी भी खुली हुई है और उसमें रखे आभूषण और नकदी गायब थी. इसके बाद सचिन ने पुलिस को सूचना दी.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की. सचिन ने उसी दिन सिडकुल थाना पुलिस पोस्ट मुकदमा दर्ज करने के लिए शिकायत कर दी थी, लेकिन तब से पुलिस इस मामले में जांच कर रही थी. मंगलवार को जांच पूरी होने पर पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने कहा मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.