हरिद्वारः लॉकडाउन के चलते रुके हुए कई सरकारी निर्माण कार्य फिर से शुरू हो गए हैं. हरिद्वार में कुंभ मेला 2021 के लिए कई स्थाई निर्माण कार्य जारी हैं. इसके अलावा शहर में बिजली की लाइनों को अंडर ग्राउंड करने का काम भी किया जाना है. ये कार्य फिर से शुरू कर दिए गए हैं.
बता दें कि, आगामी 2021 में महाकुंभ आयोजित होना है. इसके मद्देनजर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन के चलते करीब एक महीने तक सभी निर्माण कार्य रोक दिए गए थे. जबकि, कुंभ मेले के आयोजन में अब काफी कम समय बचा है. सभी निर्माण कार्य समय से पूरे हो सकें, इसे देखते हुए सरकार ने कुंभ के कार्योंं को सशर्त शुरू करने की अनुमति दे दी है.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन से हटा प्रदूषण का 'ग्रहण', ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ी
मेला अधिकारी दीपक रावत ने बताया कि दर्जनभर निर्माण कार्योंं को शुरू कर दिया गया है. कुछ कार्य निर्माण सामग्री उपलब्ध ना होने के कारण अभी शुरू नहीं हो पाए हैं. हालांकि, खनन की अनुमति मिलने के बाद जल्द ही यह कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे. रावत ने कहा कि सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि कार्यस्थल पर मास्क, सैनिटाइजर पर्याप्त मात्रा में रखें और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जाए.