ETV Bharat / state

कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने पुलिस जवानों को सौंपी 23 साइकिल, मिलेगा फायदा

आज कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने 23 साइकिल पुलिस के जवानों को सौंपी.

kumbh-mela-ig-sanjay-gunjial-hand-over-23-cycles-to-police-personnel
कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने पुलिस जवानों को सौंपी 23 साइकिल
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 10:58 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेले में क्राउड कंट्रोल करना मेला पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. दुर्घटना के वक्त मौके पहुंचना पुलिस के अधिकारियों और जवानों के लिए सबसे कठिन होता है. इसी को देखते हुए हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला गया है. कुंभ मेला पुलिस भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में साइकिल से अपनी ड्यूटी निभाएगी. जिससे तुरंत ही किसी घटना के वक्त मौके पर पहुंचा जा सकेगा.

कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने पुलिस जवानों को सौंपी 23 साइकिल

आज विधिवत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने 23 साइकिल पुलिस के जवानों को सौंपी. खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल कुंभ मेले के पुलिस अधिकारियों के साथ कुंभ पुलिस लाइन भल्ला कॉलेज से मेला नियंत्रण भवन तक साइकिल से पहुंचे.

kumbh-mela-ig-sanjay-gunjial-hand-over-23-cycles-to-police-personnel
साइकिल का शुभारंभ करते कुंभ मेला IG

पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ मेला पुलिस द्वारा 23 साइकिल कुंभ मेले में तैनात अधिकारियों को दी गई हैं. कुंभ पुलिस द्वारा 100 साइकिल कुंभ मेले के लिए और मंगवाई गई हैं. इसके पीछे हमारा मकसद है कि इससे बड़े कुंभ मेला क्षेत्र में आसानी से अधिकारी और जवान पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा साइकिल कुंभ मेले में काफी सार्थक साबित होगी. यह इको फ्रेंडली भी है.

kumbh-mela-ig-sanjay-gunjial-hand-over-23-cycles-to-police-personnel
साइकिल से होगी कुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि इससे साइकिल के इस्तेमाल करने की मैसेज भी समाज में जाएगा. उन्होंने कहा इसके इस्तेमाल से जवान फिट रह सकते हैं.लिहाजा इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए.

हरिद्वार: कुंभ मेले में क्राउड कंट्रोल करना मेला पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है. दुर्घटना के वक्त मौके पहुंचना पुलिस के अधिकारियों और जवानों के लिए सबसे कठिन होता है. इसी को देखते हुए हरिद्वार कुंभ मेला पुलिस ने अनोखा तरीका निकाला गया है. कुंभ मेला पुलिस भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में साइकिल से अपनी ड्यूटी निभाएगी. जिससे तुरंत ही किसी घटना के वक्त मौके पर पहुंचा जा सकेगा.

कुंभ मेला IG संजय गुंज्याल ने पुलिस जवानों को सौंपी 23 साइकिल

आज विधिवत कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने 23 साइकिल पुलिस के जवानों को सौंपी. खुद कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल कुंभ मेले के पुलिस अधिकारियों के साथ कुंभ पुलिस लाइन भल्ला कॉलेज से मेला नियंत्रण भवन तक साइकिल से पहुंचे.

kumbh-mela-ig-sanjay-gunjial-hand-over-23-cycles-to-police-personnel
साइकिल का शुभारंभ करते कुंभ मेला IG

पढ़ें- फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि कुंभ मेला पुलिस द्वारा 23 साइकिल कुंभ मेले में तैनात अधिकारियों को दी गई हैं. कुंभ पुलिस द्वारा 100 साइकिल कुंभ मेले के लिए और मंगवाई गई हैं. इसके पीछे हमारा मकसद है कि इससे बड़े कुंभ मेला क्षेत्र में आसानी से अधिकारी और जवान पहुंच सकेंगे. उन्होंने कहा साइकिल कुंभ मेले में काफी सार्थक साबित होगी. यह इको फ्रेंडली भी है.

kumbh-mela-ig-sanjay-gunjial-hand-over-23-cycles-to-police-personnel
साइकिल से होगी कुंभ मेला क्षेत्र की निगरानी.

कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने कहा कि इससे साइकिल के इस्तेमाल करने की मैसेज भी समाज में जाएगा. उन्होंने कहा इसके इस्तेमाल से जवान फिट रह सकते हैं.लिहाजा इसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.