लक्सर: विद्युत कटौती को लेकर खानपुर विधायक उमेश कुमार बिजली घर पहुंचे (Khanpur MLA Umesh Kumar reached power house), जहां अधिकारियों के ना मिलने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई. साथ ही मौके से फोन पर ऊर्जा सचिव से बात कर मुख्यमंत्री को समस्या से अवगत कराया.
बिजली कटौती से त्राहि माम: इन दिनों गर्मी चरम सीमा पर है. तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर (temperature above 40°C) पहुंच गया है. गर्मी से लोगों का बुरा हाल है. लोग कूलर एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं. वहीं, विद्युत विभाग द्वारा बिजली की कटौती की जा रही है. जिसकी वजह से छात्र पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. बीती रात भी कई घंटों तक बिजली गुल रही. जिसके कारण लोगों में काफी आक्रोश है.
लक्सर बिजलीघर पहुंचे उमेश कुमार: इन समस्याओं को देखते हुए खानपुर विधायक उमेश शर्मा लक्सर विद्युत विभाग के बिजलीघर पहुंचे. वहां अधिकारियों के ना मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई. इस दौरान उन्होंने ऊर्जा सचिव से फोन पर बात की और समस्या के शीघ्र समाधान के लिए कहा. साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से बिजली कटौती के संबंध में और अधिकारियों के ढीले रवैए को देखते हुए शिकायत की. मुख्यमंत्री ने विधायक को आश्वासन दिया कि शीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: स्पीकर ऋतु खंडूडी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात
खानपुर विधायक उमेश शर्मा ने कहा कि किसानों को फसल के लिए पानी की बहुत जरूरत है. विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारी बगैर बताए ही बिजली कटौती कर रहे हैं. इस वक्त बच्चों के पेपर भी हैं. रमजान का महीना भी चल रहा है. किसान थक-हार कर जब अपने घर आता है तो उसे ठंडा पानी नहीं मिल पाता और पंखे की हवा भी नहीं मिल पाती है.
बिजली कर्मी नहीं उठाते उमेश कुमार का फोन: उन्होंने बताया कुछ कर्मचारी टेलीफोन भी उठाना मुनासिब नहीं समझते. मैंने ऊर्जा सचिव से इस संबंध में बात की है. ऊर्जा सचिव ने शाम को बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाया है. मैंने इस संबंध में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी बात की है. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि बहुत जल्द विद्युत विभाग के अधिकारियों को सख्त आदेश दिए जाएंगे. जो भी संबंधित अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ये भी पढ़ें: पौड़ी DM ने हाथ में हंसिया लेकर किया क्रॉप कटिंग का शुभारंभ, लोगों ने गिनाई परेशानियां
मोहम्मदपुर बुजुर्ग सोसायटी का निरीक्षण: वहीं, किसानों को खाद नहीं मिलने की शिकायत पर विधायक उमेश कुमार ने मोहम्मदपुर बुजुर्ग सोसायटी का औचक निरीक्षण किया, जिससे कर्मचारियों खलबली मच गई. निरीक्षण के दौरान विधायक ने पाया कि स्टॉक में खाद के कट्टों को ज्यादा दर्शाया गया है, लेकिन खाद के कट्टे कम हैं. वहीं, खाद सचिव मौके पर उपस्थित नहीं मिले और जबकि उपस्थिति रजिस्टर में उनकी हाजिरी दर्ज पाई गई.
खाद सोसाइटी में मिला गड़बड़झाला: विधायक ने मौके पर कम खाद होने को लेकर अधिकारियों से पूछा तो कर्मचारी सही जवाब नहीं दे पाए. जिस पर रजिस्ट्री पर सील लगा दी गई. साथ ही जो सचिव ट्रांसफर हो गए हैं, उनकी उपस्थिति भी रजिस्टर में चढ़ी पाई गई. जो नए सचिव आए उनकी उपस्थिति भी रजिस्ट्रेशन में पाई गई, लेकिन मौके पर दोनों ही सचिव नहीं मिले. जिसके संबंध में उच्चाधिकारियों से विधायक ने बात की.
इस दौरान उमेश कुमार ने उच्चाधिकारियों से किसानों की समस्या का समाधान शीघ्र करने की मांग की. ताकि भविष्य में किसान परेशान ना हों और सही समय पर सही खाद किसानों को उपलब्ध कराई जा सके.