रुड़की: हरिद्वार से गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़िये को बाइक सवार कांवड़ियों ने टक्कर मार दी. जिसमें पैदल जा रहा कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, घायल अवस्था में कांवड़िये को रुड़की सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी ई ब्लॉक निवासी जतिन हरिद्वार से गंगाजल लेकर पैदल अपने गंतव्य की ओर जा रहा था. जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा पहुंचा तो बाइक सवार कांवड़ियों ने उसे टक्कर मार दी. इस हादसे में जतिन गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, आनन-फानन में घायल युवक को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पढ़ें- इश्क क्या न कराए! गर्लफ्रेंड को भगाने के लिए बना चोर, लड़की तो नहीं लेकिन मिली जेल
वहीं, इस मामले में पुलिस ने बाइक सवार अमित, मनोज और मोहित (निवासी भोपा जानसठ मुजफ्फरनगर) को हिरासत में ले लिया है. मामले की जानकारी पुलिस द्वारा परिजनों को दी गई है. घटना के बाद मृतक के परिजन भी अस्पताल पहुंच चुके हैं. शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है. मंगलौर कोतवाली के एसएसआई रफत अली ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई थी, वह भी रुड़की पहुंच चुके हैं.