ETV Bharat / state

राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग, निशंक ने शिवभक्तों के लिए पूड़ियां तली, कौशिक ने की पुष्प वर्षा - cm dhami washed feet of kanwadiyas

हरिद्वार में सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक आदियोगी के रंग में रंगे दिखाई दिए. उन्होंने कांवड़ मेला 2023 में आए कावंड़ियों के लिए पूड़ियां बनाई और उनके साथ भजनों पर थिरकते नजर आए. वहीं, सीएम धामी व विधायक मदन कौशिक भी शिवभक्तों के सत्कार में जुटे नजर आए.

Kanwar Mela 2023
Kanwar Mela 2023
author img

By

Published : Jul 8, 2023, 11:28 AM IST

Updated : Jul 8, 2023, 7:29 PM IST

राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग

हरिद्वार: इन दिनों आम और खास सभी पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. आलम ये है कि राजनेता भी भोलेनाथ की भक्ति में लिप्त होते दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांवड़ मेले में लगाए गए कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे और कांवड़ियों पर फूलों वर्षा करते हुए उन्हें अपने हाथों से भोजन भी कराया.

कांवड़ियों के साथ नाचे रमेश पोखरियाल निशंक: सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी भोले की भक्ति में लीन दिखाई दिए. उन्होंने कांवड़ियों के लिए पूड़ी तली और शिव भक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन परोसा, जिसके बाद हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कांवड़ियों के साथ भगवान भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें: पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी, हर कोई कर रहा सैल्यूट

मदन कौशिक ने कांवड़ियों पर करवाई पुष्प वर्षा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने शंकराचार्य चौक पर पहुंचकर हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनका हरिद्वार में हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है.

Kanwar Mela 2023
कांवड़ियों का स्वागत करते राजनेता.

उसी क्रम में आज हरिद्वार में भी उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की है. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में अपने कंधों पर सैकड़ों लीटर जल लेकर ये लाखों शिव भक्त जिस प्रकार से हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. यह भगवान भोलेनाथ की दिव्य शक्ति का परिणाम है.
ये भी पढ़ें: WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल

मुख्यमंत्री भी पहुंचे हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा के लिए पहुंचे कांवड़ियों का स्वागत-सत्कार किया. सीएम ने शिवभक्तों के पैर धोए और उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर सुरक्षित व सुगम कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

राजनेताओं पर चढ़ा 'आदियोगी' की भक्ति का रंग

हरिद्वार: इन दिनों आम और खास सभी पर भगवान भोलेनाथ की भक्ति का रंग चढ़ा हुआ है. आलम ये है कि राजनेता भी भोलेनाथ की भक्ति में लिप्त होते दिखाई दे रहे हैं. हरिद्वार के सांसद और पूर्व कैबिनेट मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक कांवड़ मेले में लगाए गए कांवड़ शिविर का उद्घाटन करने पहुंचे और कांवड़ियों पर फूलों वर्षा करते हुए उन्हें अपने हाथों से भोजन भी कराया.

कांवड़ियों के साथ नाचे रमेश पोखरियाल निशंक: सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी भोले की भक्ति में लीन दिखाई दिए. उन्होंने कांवड़ियों के लिए पूड़ी तली और शिव भक्त कांवड़ियों को अपने हाथों से भोजन परोसा, जिसके बाद हरिद्वार के सांसद रमेश पोखरियाल निशंक कांवड़ियों के साथ भगवान भोलेनाथ के भजनों पर थिरकते हुए भी नजर आए.
ये भी पढ़ें: पुलवामा शहीदों के नाम से कांवड़ लेकर निकले पिंटू सैनी, हर कोई कर रहा सैल्यूट

मदन कौशिक ने कांवड़ियों पर करवाई पुष्प वर्षा: भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक ने शंकराचार्य चौक पर पहुंचकर हरिद्वार से जल भरकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की और उनका हरिद्वार में हाथ जोड़कर स्वागत किया. इसी बीच उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों ही कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की जा रही है.

Kanwar Mela 2023
कांवड़ियों का स्वागत करते राजनेता.

उसी क्रम में आज हरिद्वार में भी उन्होंने कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा की है. उन्होंने कहा कि इतनी भीषण गर्मी में अपने कंधों पर सैकड़ों लीटर जल लेकर ये लाखों शिव भक्त जिस प्रकार से हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं. यह भगवान भोलेनाथ की दिव्य शक्ति का परिणाम है.
ये भी पढ़ें: WATCH: हरिद्वार में कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, 20 लाख से ज्यादा भक्तों ने भरा गंगाजल

मुख्यमंत्री भी पहुंचे हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ यात्रा के लिए पहुंचे कांवड़ियों का स्वागत-सत्कार किया. सीएम ने शिवभक्तों के पैर धोए और उनका अभिनंदन किया. इस अवसर पर सीएम धामी ने वृक्षारोपण कर सुरक्षित व सुगम कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया.

Last Updated : Jul 8, 2023, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.