हरिद्वारः कहते हैं कि अगर मन में कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी बाधा उसे रोक नहीं सकती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया उत्तरी हरिद्वार के कन्हैया सेठी ने. पारिवारिक तंगहाली के बाद भी कन्हैया नए-नए सिस्टम बनाकर अपनी प्रतिभा को निखारने का कार्य कर रहे हैं. इस बार कन्हैया ने बेहद ही कम लागत से नमक और पानी से चलने वाली वेल्डिंग मशीन बनाई है. इस 'साल्ट वाटर वेल्डिंग मशीन' से छोटी-मोटी वस्तुओं पर आसानी से वेल्डिंग किया जा सकता है.
दरअसल, उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला स्थित मुखियागली निवासी कन्हैया सेठी ने साल्ट वाटर वेल्डिंग मशीन का निर्माण किया है. इसे बनाने में सिर्फ 25 से 30 मिनट का समय लगा है. कन्हैया भागीरथी स्कूल हरिपुर कलां में कक्षा नौ में पढ़ता है. कन्हैया ने बताया कि इस मशीन को बनाने का आईडिया यूट्यूब से मिला था. इसके बाद वो इसे बनाने में जुट गए थे. उन्होंने दो नट बोल्ट, वायर, वेल्डिंग रॉड, पानी और नमक का इस्तेमाल कर मशीन तैयार की है. इससे छोटी वस्तुओं पर वेल्डिंग कर जोड़ सकते हैं. इस मशीन को बनने में महज 30 से 40 रुपये का खर्च आया है. जबकि, इससे पहले उन्होंने लॉकडाउन में होम क्लीन मशीन भी बनाई थी.
ये भी पढ़ेंः भारतीय व्हीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कैप्टन की मिली मदद, सोनू सूद ने भी बढ़ाए हाथ
कन्हैया के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है, लेकिन हुनर को देखकर कपड़े की दुकान चलाने वाले उनके मामा दीपक प्रजापति और उनकी बुआ ने उनका काफी सहयोग किया है. कन्हैया ने साइकिल को बैटरी व मोटर लगाकर इलेक्ट्रिक साइकिल भी बनाई थी. कुछ महीने पहले प्लाईवुड से डिजाइन कर रिमोट कंट्रोल कार मात्र दो महीने की मेहनत ने बना डाला था. इस कार में सभी चीजें लगाई गई थी. वहीं, मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी कन्हैया की इस कलाकारी को देखने के बाद उसकी पीठ थपथपाई थी.