हरिद्वार: आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में हरिद्वार की जुड़वा बहनों ने परचम लहराया है. एंड मैरी स्कूल की 10वीं की छात्रा अर्शिया कालरा एवं ऐशनी कालरा ने 97.8 प्रतिशत एवं 95.6% अंक प्राप्त कर अपना परचम लहराया है. अर्शिया कालरा ने कंप्यूटर साइंस एवं सामाजिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, गणित और साइंस में 98% तथा 97% अंक प्राप्त किए हैं. उनकी जुड़वा बहन ऐशनी कालरा ने कंप्यूटर विज्ञान एवं एवं सामाजिक विज्ञान में 99% अंक प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के पंचकेदार का जानिए महत्ता, सावन में दर्शन का है विशेष महत्व
जुड़वा बहनें अर्शिया कालरा एवं ऐशनी कालरा ओएनजीसी में सीनियर डीजीएम एचआर के पद पर कार्यरत प्रमोद कालरा एवं डॉ नीलम कालरा की पुत्री हैं. दोनों जुड़वा बहनें प्रशासनिक सेवा में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं. साथ ही महिला सशक्तिकरण के लिए भी काम करना चाहती हैं. उन्होंने बताया कि स्टडी करने में उनके माता-पिता ने काफी मदद की है और उनके लिए माता-पिता प्रेरणा स्रोत हैं, जो समय-समय पर मार्गदर्शन करते रहते हैं.