हरिद्वार: प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग जारी है. लोकतंत्र के महापर्व में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार के संत समाज भी पीछे नहीं हैं. उन्होंने ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं जूना अखाड़े के साधु संत बड़ी संख्या में मतदान केन्द्र पहुंचकर लाइन में खड़े रखकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखाई दिए.
इस दौरान ईटीवी भारत संवाददाता विवेक पांडेय ने जूना अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरि गिरि से विस्तार से बातचीत की. इस दौरान महंत हरि गिरि ने कहा कि एक तरफ नवरात्र का महापर्व चल रहा है तो वही दूसरी तरफ आज लोकतंत्र का महाउत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अखाड़े के सभी साधु संतों से निवेदन किया है कि आज भले ही पूजा-पाठ थोड़ी देर से शुरू करें लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व पर अपना मतदान अवश्य करें.
बड़ी संख्या में साधु संत अपने मतदान अधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथों पर पहुंचे. इस दौरान मतदान के लिए कुछ साधु- संत व्हीलचेयर पर भी पहुंचे. बता दें इस सीट से बीजेपी से पूर्व सीएम और सांसद रमेश पोखरिया निशंक और कांग्रेस से अम्बरीश कुमार मैदान में हैं.