हरिद्वार: अगले साल होने वाले महाकुंभ का आयोजन तय समय पर ही होगा. सन्यासियों के सबसे बड़े जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने कुंभ आयोजन को लेकर जताई जा रही सभी शंकाओं को निराधार बताया. उन्होंने कहा इस बार कुंभ का योग कई शताब्दियों के बाद 11 सालों में बना है लिहाजा कुंभ के स्थगन का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता.
महामंडलेश्वर अवधेशानंद ने कहा महाकुंभ 2021 अपने समय पर ही होगा. जिसमें पहला शाही स्नान 11 मार्च को होगा. दरअसल, कोरोना के चलते यह कयास लगाए जा रहे थे कि हरिद्वार कुंभ पर इसका असर पड़ सकता है. जिसके कारण इसे एक साल आगे खिसकाया जा सकता है. क्योंकि कुंभ का आयोजन हर 12 साल में होता है और हरिद्वार में पिछला कुंभ 2010 में हुआ था, जिसके कारण कयासों को भी बल मिल रहा था.
पढ़ें- लक्सर: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो बच्चों की मौत, दो घायल
आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी के अनुसार अगर कुंभ के समय भी स्थितियां ऐसे ही रहीं तो प्रतीकात्मक रूप से कुंभ स्नान होगा. मगर किसी भी कीमत पर कुंभ समय आगे नहीं बढ़ेगा. दरअसल, ज्योतिषियों के अनुसार जब मेष राशि में सूर्य और कुंभ राशि में बृहस्पति होते हैं तब हरिद्वार में कुंभ का आयोजन होता है. यह संयोग 2021 में ही बन रहा है. जिसके कारण 2021 में यहां कुंभ आयोजित होना है.