ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभः मेला प्रशासन के खिलाफ जूना अखाड़े का हल्ला-बोल

जूना अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कुंभ की अधूरी तैयारियों को लेकर मेला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

haridwar maha kumbh
haridwar maha kumbh
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 3:54 PM IST

Updated : Jan 16, 2021, 5:46 PM IST

हरिद्वारः कुंभ मेले की आधी-अधूरी तैयारियों से नाराज जूना अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जूना अखाड़े के संत मेला नियंत्रण भवन पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की और कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के नारे भी लगाए.

मेला प्रशासन के खिलाफ जूना अखाड़े का हल्ला-बोल

श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के लिए बरेली से जूना अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है. इस पेशवाई में जूना अखाड़े के सैकड़ों रमता पंच और महामंडलेश्वर शामिल हैं. मगर अभी तक हरिद्वार में न तो छावनियां लगी हैं और न ही इन संतों के रहने, खाने-पीने, ठहरने और सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कुंभ मेले में प्रशासन की ओर से ये सभी व्यवस्था की जाती हैं.

पढ़ेंः टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक ये पेशवाई हरिद्वार पहुंचेंगे. लेकिन कई बार वार्ता करने के बावजूद कुंभ मेला प्रशासन पेशवाई में आने वाले संतों की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है. इसलिए विवश होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. इस मामले में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह के आश्वासन पर संतों ने धरना समाप्त किया. अंशुल सिंह का कहना है कि जल्द ही पेशवाई में आने वाले संतों के ठहरने से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था कर दी जाएगी.

हरिद्वारः कुंभ मेले की आधी-अधूरी तैयारियों से नाराज जूना अखाड़े के संतों ने मेला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम गिरी महाराज के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जूना अखाड़े के संत मेला नियंत्रण भवन पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की और कुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के नारे भी लगाए.

मेला प्रशासन के खिलाफ जूना अखाड़े का हल्ला-बोल

श्रीमहंत प्रेम गिरी महाराज ने कहा कि कुंभ मेले के लिए बरेली से जूना अखाड़े की पेशवाई हरिद्वार के लिए रवाना हो गई है. इस पेशवाई में जूना अखाड़े के सैकड़ों रमता पंच और महामंडलेश्वर शामिल हैं. मगर अभी तक हरिद्वार में न तो छावनियां लगी हैं और न ही इन संतों के रहने, खाने-पीने, ठहरने और सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था की गई है. प्रत्येक कुंभ मेले में प्रशासन की ओर से ये सभी व्यवस्था की जाती हैं.

पढ़ेंः टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक ये पेशवाई हरिद्वार पहुंचेंगे. लेकिन कई बार वार्ता करने के बावजूद कुंभ मेला प्रशासन पेशवाई में आने वाले संतों की कोई व्यवस्था नहीं कर पाया है. इसलिए विवश होकर उन्हें धरने पर बैठना पड़ा. इस मामले में उप मेलाधिकारी अंशुल सिंह के आश्वासन पर संतों ने धरना समाप्त किया. अंशुल सिंह का कहना है कि जल्द ही पेशवाई में आने वाले संतों के ठहरने से लेकर सभी आवश्यक व्यवस्था कर दी जाएगी.

Last Updated : Jan 16, 2021, 5:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.