हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. इसी क्रम में झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विधायक कर्णवाल के साथ उनकी भतीजी और एक सहायक की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है.
ये भी पढ़ें: आंदोलनकारी ने किया आत्मदाह का प्रयास, मुस्तैद पुलिस ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिन से देशराज कर्णवाल और उनके परिजन बुखार से पीड़ित थे. तीन दिन पहले उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. विधायक कर्णवाल ने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को अपने रुड़की स्थित आवास पर आइसोलेट कर लिया है. वहीं, विधायक की पत्नी और दोनों बच्चों के भी सैंपल लिए गए हैं. उनकी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.