हरिद्वार: एक तरफ जहां कोरोना काल में सरकारी स्कूलों में उपस्थिति करीब 30% से आगे नहीं बढ़ पा रही है, वहीं दूसरी ओर बहादराबाद ब्लॉक के जमालपुर कलां में प्रधानाचार्य अपने स्कूल को अभी भी उसी तरीके से चला रहे हैं, जैसे वे इसे कोरोना काल से पहले चलाते थे. कोरोना काल में भी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थिति प्रदेश में मिसाल से कम नहीं है. विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सौ फीसदी उपस्थिति है. इस स्कूल में कक्षा 10 में 42 छात्र पंजीकृत हैं, जिसमें 6 छात्र और 36 छात्राएं हैं.
यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बाद कारों की बिक्री में हुआ इजाफा
उन्होंने कहा कि आज भी हमारे स्कूल में केवल 1 छात्र ही नहीं आया था. यह छात्र भी किसी पारिवारिक कार्य के कारण नहीं आ पाया. साथ ही उन्होंने कहा कि स्कूल में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रार्थना सभा में छात्र-छात्राओं को कोविड-19 के नियमों के पालन की शपथ दिलाई जाती है. खासकर त्योहारी सीजन में छात्रों को अपने परिवार और परिचितों को कोविड-19 के मद्देनजर अनिवार्य रूप से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी पालन करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.