हरिद्वार: कहने को हरिद्वार में चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैदी से लगी रहती है बावजूद इसके लुटेरे यहां वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं. ताजा मामला गुरुवार का है. जहां मुरादाबाद की रहनी वाली एक महिला को जहरखुरानी गिरोह ने अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल, नकदी व अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया. महिला को जब दो दिन बाद अस्पताल में होश आया तो उसने आपबीती पुलिस को बताई. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
22 मार्च की दोपहर मुरादाबाद जाने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर पहुंची शाहीन निवासी कांठ मुरादाबाद को जहर खुरानी गिरोह के सदस्य ने नशीली चाय पिलाकर उससे नकदी, मोबाइल और अन्य सामान लूट लिया. गुरुवार शाम को अस्पताल में होश में आने के बाद उसने जीआरपी पुलिस को बताया कि वह 22 मार्च को मुरादाबाद जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर आई थी. स्टेशन के गेट पर ही शाहीन को एक उम्रदराज व्यक्ति मिला. जिसने उसे बताया की वह भी मुरादाबाद जाएगा और ट्रेन की टिकट उसे भी लेनी है.
वहीं, बुजुर्ग ने उसे बताया कि प्लेटर्फाम नंबर 6-7 पर मुरादाबाद जाने वाली ट्रेन खड़ी है. इससे पहले उस बुजुर्ग ने चाय पीने की बात कही जिसपर वह चाय लाया और महिला को दी. जिसके बाद शाहीन प्लेटफार्म की तरफ चल दी लेकिन इसी दौरान उसे बेहोशी छा गई. महिला ने बताया कि जब वह होश में आई तो वह जिला अस्पताल में थी. आरोपी उसका मोबाइल फोन, 13 हजार की नकदी व अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गया था.
पढ़ें- उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष होंगी ऋतु खंडूड़ी, थोड़ी देर में करेंगी नामांकन
जीआरपी थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्जकर जहरखुरानी की तलाश की जा रही है. रेलवे स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की जा रही है. महिला की हालत खतरे से बाहर है और उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.