हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में पुलिस अपराधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसी कड़ी में मध्य हरिद्वार क्षेत्र में ज्वालापुर पुलिस ने आईटीआई के छात्र को अवैध पिस्टल के साथ दबोच लिया. वहीं पुलिस छात्र को अवैध पिस्टल दिलाने वाले स्थानीय कांग्रेस नेता की तलाश में जुट गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही कांग्रेसी नेता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. हालांकि पुलिसिया पूछताछ में आरोपी छात्र ने किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद की बात से इंकार किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
आईटीआई का छात्र पिस्टल के साथ गिरफ्तार: कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात गश्त के दौरान एसआई इंद्रजीत सिंह राणा की अगुवाई में पुलिस टीम ने पॉश कॉलोनी गोविंदपुरी में गोविंदघाट के पास मोटरसाइकिल सवार एक युवक को संदेह होने पर रोक लिया. जब युवक की तलाशी ली गई तो युवक के कब्जे से एक अवैध पिस्टल बरामद किया गया. कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में युवक ने अपना नाम अभिलक्ष्य चौहान पुत्र संजय चौहान निवासी गांव अलीपुर बहादराबाद बताया है. पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि उसे पिस्टल लक्ष्य चौहान निवासी बहादराबाद ने उपलब्ध कराई थी.
पढ़ें-सिगरेट जलाने के लिए नहीं दी माचिस तो तमंचा निकाला, दोबारा आने पर लाइटर तैयार रखने को कहा
कांग्रेसी नेता की तलाश तेज: कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पिस्टल के साथ पकड़ा गया युवक आईटीआई का छात्र है और दूसरा आरोपी लक्ष्य कांग्रेसी नेता है. बताया कि फरार चल रहे कांग्रेसी नेता की तलाश में पुलिस टीम ने उसके घर पर छापा मारा, लेकिन वह हाथ नहीं आ सका. बताया कि कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी के बाद पिस्टल के संबंध में सही जानकारी मिल सकेगी, जल्द उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. प्रारंभिक पूछताछ में छात्र ने किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से इनकार किया है. लेकिन उसके संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है.