हरिद्वारः आबादी के बीच पटाखा फैक्ट्री लगाना पूरी तरह से गैरकानूनी है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन के कुछ गैर जिम्मेदार कर्मचारियों के संरक्षण में यह काम धड़ल्ले से चल रहा है. जिसके चलते कई बार गंभीर परिणाम भी देखने को मिले हैं. ऐसे ही एक मामले में कलियर थाने में तैनात एक दरोगा की मिलीभगत सामने आने पर एसएसपी ने उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
बता दें कि पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीते दिनों अवैध रूप से संचालित हो रही पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई थी. इससे पहले एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग भी लगी थी. जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार ने इस मामले की जांच शुरू कराई. जांच में कलियर थाने में तैनात दारोगा गिरीश चंद्र की मिलीभगत सामने आई. जिस पर हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र सिंह रावत (Haridwar SSP Yogendra Singh Rawat) ने कार्रवाई करते हुए दरोगा गिरीश चंद्र को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालक गिरफ्तार, एक साल पहले भी यहां हुआ था धमाका
इससे पहले पटाखा फैक्ट्री पकड़े जाने और आग लगने के मामले में पिरान कलियर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. विवेचनाओं में लापरवाही बरतने और मिलीभगत की बात सामने आने पर एसएसपी ने दरोगा गिरीश चंद्र (Inspector Girish Chandra suspended) को सस्पेंड कर दिया. बता दें कि अवैध रूप से पटाखा बनाने का काम सिर्फ पिरान कलियर थाना क्षेत्र में ही नहीं बल्कि, कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी धड़ल्ले से जारी है.
ये भी पढ़ेंः कलियर के बाद मंगलौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री का खुलासा, दो लोग गिरफ्तार
एसएसपी की ओर से शुक्रवार शाम की गई सस्पेंशन की कार्रवाई के बाद उन तमाम थाना क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है. जहां पर लोगों की जान दांव पर लगाकर अवैध रूप से पटाखे का निर्माण किया जा रहा है. आने वाले दिनों में अन्य थाना क्षेत्रों में भी जिम्मेदार पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो सकती है.