ETV Bharat / state

देश के टॉप टेन शिक्षण संस्थान में 7वें नंबर पर IIT रुड़की, केंद्र सरकार जारी करेगी ₹175 का विशेष सिक्का

आईआईटी रुड़की शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 में टॉप टेन में शामिल हुआ है. आईआईटी रुड़की ने सातवां स्थान हासिल किया है. वहीं, आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर केंद्र सरकार ₹175 का विशेष सिक्का जारी करेगी.

IIT Roorkee
आईआईटी रुड़की
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 6:04 PM IST

रुड़की: आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की को देश की नामचीन संस्थानों में गिना जाता है. इस बार भी आईआईटी रुड़की शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 में टॉप टेन में शामिल हुआ है. इस सूची में आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) को सातवां स्थान हासिल हुआ है.

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 (India Rankings 2022) की सूची जारी कर दी है. जिसमें आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि, आईआईटी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, इस सूची में आईआईटी रुड़की (Indian Institute Of Technology Roorkee) भी शामिल है. जिसने सातवां स्थान हासिल किया है. जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है.

केंद्र सरकार जारी करेगी 175 का विशेष सिक्काः आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे हो चुके हैं. ऐसे में केंद्र सरकार 175 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च करेंगी. ये आईआईटी रुड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस 35 ग्राम वजनी सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी होगी. आईआईटी समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार ने बताया कि 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबा के साथ पांच-पांच प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण होगा.

सिक्के पर अशोक स्तंभ, सत्यमेव जयते के साथ-साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी लिखा होगा. वहीं, इस उपलब्धि पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. ऐके चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि ये आईआईटी के लिए बड़े गौरव की बात है कि 175 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का आकर्षिक विशेष सिक्का जारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, न्यूरोलॉजिकल रोगों का पता लगाएगी डोपामाइन सेंसर डिवाइस

सिक्के की विशेषताः आईआईटी समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार के मुताबिक, 44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर IIT रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थॉमसन इमारत का फोटो होगा. इस फोटो के निचले हिस्से में 175 वर्ष लिखा होगा. इसके साथ ही ऊपरी व निचले हिस्से पर अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा.

वहीं, जेम्स थॉमसन इमारत के नीचे एक ओर 1847 और दूसरी ओर 2022 लिखा होगा. उन्होंने बताया इसके अलावा सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते और रुपये के चिह्न के साथ 175 लिखा होगा. एक ओर हिंदी में भारत व दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. अरुण कुमार ने बताया सिक्के की अनुमानित कीमत करीब चार हजार रुपये के आसपास होगी.

रुड़की: आईआईटी यानी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की को देश की नामचीन संस्थानों में गिना जाता है. इस बार भी आईआईटी रुड़की शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 में टॉप टेन में शामिल हुआ है. इस सूची में आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) को सातवां स्थान हासिल हुआ है.

दरअसल, शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) ने शीर्ष उच्च शिक्षण संस्थानों की भारत रैंकिंग 2022 (India Rankings 2022) की सूची जारी कर दी है. जिसमें आईआईटी मद्रास (Indian Institute of Technology Madras) ने पहला स्थान हासिल किया है. जबकि, आईआईटी बेंगलुरु दूसरे और आईआईटी बॉम्बे तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, इस सूची में आईआईटी रुड़की (Indian Institute Of Technology Roorkee) भी शामिल है. जिसने सातवां स्थान हासिल किया है. जो उत्तराखंड के लिए गर्व की बात है.

केंद्र सरकार जारी करेगी 175 का विशेष सिक्काः आईआईटी रुड़की के 175 वर्ष पूरे हो चुके हैं. ऐसे में केंद्र सरकार 175 रुपये का विशेष सिक्का लॉन्च करेंगी. ये आईआईटी रुड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी. इस 35 ग्राम वजनी सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी होगी. आईआईटी समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार ने बताया कि 35 ग्राम वजन के इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी और 40 प्रतिशत तांबा के साथ पांच-पांच प्रतिशत निकल व जस्ता का मिश्रण होगा.

सिक्के पर अशोक स्तंभ, सत्यमेव जयते के साथ-साथ भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान भी लिखा होगा. वहीं, इस उपलब्धि पर आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. ऐके चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार का आभार जताया और कहा कि ये आईआईटी के लिए बड़े गौरव की बात है कि 175 साल पूरे होने पर केंद्र सरकार 175 रुपये का आकर्षिक विशेष सिक्का जारी करेगी.

ये भी पढ़ेंः IIT रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया कमाल, न्यूरोलॉजिकल रोगों का पता लगाएगी डोपामाइन सेंसर डिवाइस

सिक्के की विशेषताः आईआईटी समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार के मुताबिक, 44 मिलीमीटर गोलाई के इस सिक्के के मुख्य भाग पर IIT रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थॉमसन इमारत का फोटो होगा. इस फोटो के निचले हिस्से में 175 वर्ष लिखा होगा. इसके साथ ही ऊपरी व निचले हिस्से पर अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा.

वहीं, जेम्स थॉमसन इमारत के नीचे एक ओर 1847 और दूसरी ओर 2022 लिखा होगा. उन्होंने बताया इसके अलावा सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ के नीचे सत्यमेव जयते और रुपये के चिह्न के साथ 175 लिखा होगा. एक ओर हिंदी में भारत व दूसरी तरफ अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा. अरुण कुमार ने बताया सिक्के की अनुमानित कीमत करीब चार हजार रुपये के आसपास होगी.

Last Updated : Jul 15, 2022, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.