ETV Bharat / state

हरिद्वार: मालिक के साथ कुत्ता लेता रहा खर्राटे, चोर उड़ा ले गए लाखों की नकदी और जेवर - Haridwar theft incident

अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ (Haridwar theft incident) कर लिया. सुबह जब मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी तो तत्काल उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

Haridwar theft incident
हरिद्वार चोरी घटना
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 12:59 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 1:31 PM IST

हरिद्वार: कांवड़ मेले (Haridwar Kanwar Mela) के चलते इस समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है. बावजूद इसके हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ (Haridwar theft incident) कर लिया. जैसे ही सुबह मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, तत्काल उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

आम दिनों की तुलना में कांवड़ के दौरान हरिद्वार के गली मोहल्लों में भारी तादाद में फोर्स तैनात की गई है. लेकिन इन तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया. तरुण नैयर के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक तरुण नैयर के घर के पीछे से रेलवे ट्रक होकर गुजरता है. इसी के पास गली में इनके मकान की खिड़की है. चोरों ने रात करीब 2:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच कमरे की खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया.

पढ़ें-ज्वालापुर के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

गर्मी होने के कारण पूरा परिवार एक बड़े हॉल में सोता है, जिस कारण उन्हें खिड़की टूटने का पता नहीं चला. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़ उनमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब मकान मालिक अपने कुत्ते को घुमाने के लिए उठे तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला. मौके पर पहुंची खड़खड़ी चौकी पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स ने घर से चोरों के फिंगरप्रिंट उठाए हैं. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. मकान मालिक तरुण नैयर का कहना है कि वो रात करीब 1:45 बजे घर पर आए. जिसके बाद पूरा परिवार एक बड़े कमरे में सो गया. करीब रात 2:15 बजे उनकी माताजी भी उठी थी. तब तक सब कुछ ठीक था.

पढ़ें-चोर ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ, 'तीसरी नजर' में हुआ कैद

लेकिन जब वह सुबह 4 बजे उठे तो एक कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और दरवाजा खुला हुआ था. अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान सब बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीड़ित का कहना है कि उनके तीनों कमरों की अलमारियों को तोड़कर करीब आठ लाख की ज्वैलरी और नकदी चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हरिद्वार: कांवड़ मेले (Haridwar Kanwar Mela) के चलते इस समय चप्पे-चप्पे पर पुलिस मौजूद है. बावजूद इसके हरिद्वार की सुरक्षा व्यवस्था को धता बताकर अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ (Haridwar theft incident) कर लिया. जैसे ही सुबह मकान मालिक को घटना की जानकारी लगी, तत्काल उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस घटनास्थल की पड़ताल कर चोरों की तलाश में जुट गई है.

आम दिनों की तुलना में कांवड़ के दौरान हरिद्वार के गली मोहल्लों में भारी तादाद में फोर्स तैनात की गई है. लेकिन इन तमाम सुरक्षा व्यवस्थाओं के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद हैं. अज्ञात चोरों ने भीमगोड़ा स्थित एक मकान से लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर लिया. तरुण नैयर के घर अज्ञात चोरों ने चोरी की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक तरुण नैयर के घर के पीछे से रेलवे ट्रक होकर गुजरता है. इसी के पास गली में इनके मकान की खिड़की है. चोरों ने रात करीब 2:30 बजे से सुबह 4 बजे के बीच कमरे की खिड़की तोड़ अंदर प्रवेश किया.

पढ़ें-ज्वालापुर के पॉश कॉलोनी में लाखों की चोरी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

गर्मी होने के कारण पूरा परिवार एक बड़े हॉल में सोता है, जिस कारण उन्हें खिड़की टूटने का पता नहीं चला. चोरों ने कमरे में रखी अलमारी और संदूक के ताले तोड़ उनमें रखे जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. सुबह जब मकान मालिक अपने कुत्ते को घुमाने के लिए उठे तब उन्हें चोरी की वारदात का पता चला. मौके पर पहुंची खड़खड़ी चौकी पुलिस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट्स ने घर से चोरों के फिंगरप्रिंट उठाए हैं. अब पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है. मकान मालिक तरुण नैयर का कहना है कि वो रात करीब 1:45 बजे घर पर आए. जिसके बाद पूरा परिवार एक बड़े कमरे में सो गया. करीब रात 2:15 बजे उनकी माताजी भी उठी थी. तब तक सब कुछ ठीक था.

पढ़ें-चोर ने मोबाइल की दुकान पर किया हाथ साफ, 'तीसरी नजर' में हुआ कैद

लेकिन जब वह सुबह 4 बजे उठे तो एक कमरे की खिड़की टूटी हुई थी और दरवाजा खुला हुआ था. अलमारी के ताले टूटे हुए थे और सामान सब बिखरा पड़ा था. जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पीड़ित का कहना है कि उनके तीनों कमरों की अलमारियों को तोड़कर करीब आठ लाख की ज्वैलरी और नकदी चोरी हुई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jul 15, 2022, 1:31 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.