रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से बाइक सवार दो युवक पर्स छीनकर भाग निकले. टप्पेबाजी की ये घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला अपने बच्चे के साथ पैदल जा रही है. तभी पीछे से बाइक सवार दो युवकों ने उसके पर्स पर झपट्टा मारा. जिसके बाद वे वहां से भाग निकले. इस दौरान महिला ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आ पाए. घटना का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुट गई है.
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के गणेशपुर का ये मामला बताया जा रहा है. घटना बीते शुक्रवार की है, जहां एक महिला शुक्रवार की शाम अपनी बच्ची के साथ किसी काम से जा रही थी. तभी महिला के पीछे से दो बाइक सवार युवक आए. जिन्होंने महिला के हाथ से पर्स छीन लिया. जिसके बाद वे यहां से फरार हो गए. महिला ने बाइक सवार युवकों का काफी दूर तक पीछा भी किया, लेकिन वो दोनों हाथ नहीं लग पाए.
पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई
महिला से पर्स छीनने की यह घटना पास ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है. वीडियो वायरल होने पर पुलिस अब मामले की जांच में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं.