ETV Bharat / state

पंजाब पुलिस को गुंडा समझकर ग्रामीणों ने की हाथापाई और भगा दिया असली बदमाश

रुड़की में ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस के जवानों को बदमाश समझकर घेर लिया. इस दौरान पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच हाथापाई भी हुई. पंजाब पुलिस यहां एक तस्कर की गिरफ्तारी करने पहुंची थी.

villagers-in-rampur-village-of-roorkee-surrounded-punjab-police-personnel-as-miscreants
रुड़की के रामपुर गांव में ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस को घेरा
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Sep 27, 2021, 8:18 PM IST

रुड़की: पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में घेर लिया. इतना ही नहीं पुलिस टीम जिस आरोपी को पकड़ने आई थी उसे भी ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया. ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई. मुठभेड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पंजाब पुलिस को मौके से बैरंग ही लौटना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे. इस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश किसी को उठाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई.

रुड़की के रामपुर गांव में ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस को घेरा

AK-47 से लैस थे पुलिसकर्मी: पंजाब के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में छुटमलपुर और रुड़की के रामपुर निवासी व्यक्ति का नाम सामने आया था. सोमवार को पंजाब पुलिस के जवान सादी वर्दी में एके-47 रायफल से लैस होकर छुटमलपुर पहुंचे. उन्होंने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जवान उसे लेकर रामपुर गांव पहुंचे. इस दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को बताया कि नशा तस्कर सामने ही सड़क पर खड़ा है. इस पर पंजाब पुलिस के जवानों ने नशा तस्कर को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- राजधानी में पेड़ों को बचाने की मुहिम शुरू, रीजन फॉर क्लीन एंड ग्रीन का 'चिपको अभियान'

नशा तस्कर के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस के जवानों को बदमाश समझा और उन्हें घेर लिया. पंजाब पुलिस के जवान सादी वर्दी में थे. ग्रामीणों ने जवानों को घेर लिया और हाथापाई शुरू कर दी. किसी ग्रामीण ने इस घटना की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इस बीच मौके का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, दुष्यंत कुमार ने दिया 'गुरुमंत्र'

प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ से पुलिस की टीम रुड़की एक आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. टीम सिविल यूनिफॉर्म में थी. इस कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई. जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. जिस कारण आरोपी भी फरार हो गया.

रुड़की: पंजाब पुलिस की टीम को ग्रामीणों ने बदमाश होने के शक में घेर लिया. इतना ही नहीं पुलिस टीम जिस आरोपी को पकड़ने आई थी उसे भी ग्रामीणों ने वहां से भगा दिया. ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई. मुठभेड़ की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर मामले का खुलासा हुआ. पंजाब पुलिस को मौके से बैरंग ही लौटना पड़ा.

जानकारी के मुताबिक रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में पंजाब पुलिस नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी. जहां ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. बताया गया है कि पुलिसकर्मी सिविल यूनिफॉर्म में थे. इस कारण ग्रामीणों को लगा कि बदमाश किसी को उठाकर ले जा रहे हैं. इसके बाद ग्रामीणों ने बिना वर्दी में पहुंची पंजाब पुलिस की टीम को घेर लिया. इस दौरान ग्रामीणों और पुलिस टीम के बीच नोकझोंक और हाथापाई भी हुई.

रुड़की के रामपुर गांव में ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस को घेरा

AK-47 से लैस थे पुलिसकर्मी: पंजाब के फतेहगढ़ थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज किया था. इस मामले में छुटमलपुर और रुड़की के रामपुर निवासी व्यक्ति का नाम सामने आया था. सोमवार को पंजाब पुलिस के जवान सादी वर्दी में एके-47 रायफल से लैस होकर छुटमलपुर पहुंचे. उन्होंने पूछताछ के लिए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया. जवान उसे लेकर रामपुर गांव पहुंचे. इस दौरान हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने पंजाब पुलिस को बताया कि नशा तस्कर सामने ही सड़क पर खड़ा है. इस पर पंजाब पुलिस के जवानों ने नशा तस्कर को हिरासत में ले लिया.

पढ़ें- राजधानी में पेड़ों को बचाने की मुहिम शुरू, रीजन फॉर क्लीन एंड ग्रीन का 'चिपको अभियान'

नशा तस्कर के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पंजाब पुलिस के जवानों को बदमाश समझा और उन्हें घेर लिया. पंजाब पुलिस के जवान सादी वर्दी में थे. ग्रामीणों ने जवानों को घेर लिया और हाथापाई शुरू कर दी. किसी ग्रामीण ने इस घटना की जानकारी गंगनहर कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद क्षेत्रीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची. वहीं, इस बीच मौके का फायदा उठाकर तस्कर वहां से फरार हो गया. जिसके बाद पंजाब पुलिस टीम को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.

पढ़ें- भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का दूसरा दिन, दुष्यंत कुमार ने दिया 'गुरुमंत्र'

प्रशिक्षु सीओ अंकित कण्डारी ने बताया कि पंजाब के फतेहगढ़ से पुलिस की टीम रुड़की एक आरोपी को पकड़ने पहुंची थी. टीम सिविल यूनिफॉर्म में थी. इस कारण ग्रामीणों को गलतफहमी हो गई. जिसके कारण ग्रामीणों ने पुलिस टीम को घेर लिया. जिस कारण आरोपी भी फरार हो गया.

Last Updated : Sep 27, 2021, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.