हरिद्वार: अनलॉक 1 के तहत धीरे-धीरे सभी व्यवसायिक गतिविधियां शुरू की जा रही हैं. मॉल और बड़े शोरूम के खुलने से जनजीवन पटरी पर लौटता नजर आ रहा है. हरिद्वार जिले का सबसे बड़ा मॉल पेंटागन भी आम जनता के लिए खोल दिया गया है.
लॉकडाउन के कारण लगभग ढाई महीने से शॉपिंग मॉल थे. हालांकि 8 जून को जारी हुई केंद्र सरकार की गाइडलाइन में शॉपिंग मॉल को कुछ शर्तों के साथ खोलने की अनुमति दे दी गई है, लेकिन सिनेमाघरों में अभी भी पाबंदी जारी है. जिसके कारण हरिद्वार के मॉल की रौनक अब तक वापस नहीं लौट पाई है. हालांकि मॉल की देखरेख कर रहे प्रबंधक सभी तरह की गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं और हर 2 घंटे के अंतराल पर पूरे मॉल को सैनिटाइज भी किया जा रहा है.
मॉल के प्रबंधक तरुण भट्ट ने बताया की कोरोना वायरस को देखते हुए मॉल प्रबंधन ने कई इंतजाम किए हैं. सरकार के निर्देशानुसार मॉल में 1 दिन में कुल 50 फीसदी दुकानें ही खोली जा रही हैं. इसके लिए मॉल प्रबंधन ने ऑड ईवन प्रणाली को अपनाया है. मॉल में एक आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है, जोकि आवश्यकता पड़ने पर ही उपयोग में लाया जाएगा.