हरिद्वार: शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को भारी संख्या में कांग्रेसी विधायक मदन कौशिक के निवास स्थान खन्ना नगर पहुंचे. बताया जा रहा है कि शराब माफिया और भू माफिया को संरक्षण देने, साथ ही सड़कों की खस्ता हालत को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. वहीं पुलिस ने परिमिशन न देने के कारण कांग्रसियों और पुलिस में नोकझोंक हो गई. पुलिस ने 10 कांग्रेसियों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन भेज दिया.
दरअसल, कांग्रेसियों का आरोप है कि शहरी विकास मंत्री शराब माफिया और भू माफिया का संरक्षण कर रहे हैं. शहरी विकास मंत्री ने तानाशाही पूर्ण रवैया अख्तियार किया हुआ है. यही नहीं शहरी विकास मंत्री ने शहर का बुरा हाल कर दिया है. शहर में जगह-जगह गड्ढे और अव्यवस्था हादसों को दावत दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:फूलन देवी के हत्यारे के साथ गठबंधन से UKD के अंदर मचा घमासान, ऐरी बोले- नहीं होगा समझौता
वहीं कांग्रेसियों के उग्र प्रदर्शन पर हरिद्वार के सीओ सिटी अभय सिंह का कहना है कि कांग्रेसी नेता राम विशाल देव के नेतृत्व में कुछ युवा कांग्रेसी खन्ना नगर में प्रदर्शन करना चाह रहे थे. इन प्रदर्शनकारियों के पास किसी भी तरह की कोई परमिशन नहीं थी. यह व्यस्त इलाका होने के कारण ट्रैफिक में बाधा आ सकता था और कानून व्यवस्था खराब हो सकती थी. इन प्रदर्शनकारी लाख समझाने के बाद भी यह नहीं माने और मौके पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की.