हरिद्वार : नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना दिया. धरने में कांग्रेस के जिले भर के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे . हालांकि ज्यादातर समय कांग्रेसी प्रदर्शनकारी आग में हाथ सेंकते हुए नजर आए.
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों के ऊपर ठंड का असर साफ नजर आया. प्रदर्शनकारी धरना स्थल पर ही आग जलाकर कर हाथ सेंकते नजर आए. सर्दी का सितम इतना ज्यादा था कि प्रदर्शनकारी बिना आग के धरना स्थल पर बैठ भी नहीं पा रहे थे. इस दौरान पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अमरीश कुमार ने कहा कि ये कानून भारत की संस्कृति और परंपरा के विरुद्ध है .
यह भी पढ़ें-सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- नियंत्रण रेखा पर कभी भी बिगड़ सकते हैं हालात, तैयार हैं हम
उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदुस्तान को तोड़ने नहीं देगी. कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर विरोध करेगी. उन्होंने कहा कि आज देश का भविष्य कहे जाने वाले छात्रों को किताबो की जगह लाठीयां भाजी जा रही हैं. उन्होंने धमकी दी कि अगर कानून वापस नहीं लिया गया तो विरोध और भी उग्र किया जाएगा.