लक्सर: नगर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस महानिदेशक ने जनता से सीधा संवाद किया. इस दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लोगों को अफवाहों से बचने और कानून का अनुपालन करने की नसीहत दी. साथ ही पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए.
बता दें कि रविवार को नगर निगम सभागार में पुलिस महानिदेशक ने शहर में बढ़ते अपराधों, अफवाहों और नशे को लेकर जनता से सीधा संवाद किया. इस मौके पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने लोगों से नशे के खिलाफ सहयोग की बात कही. उन्होंने पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर पैनी नजर रखने की नसीहत दी. साथ पुलिस अधिकारियों को नशे के खिलाफ अभियान में तेजी लाने को भी कहा है.
ये भी पढ़े: गांधीवाद पर अन्ना हजारे का विशेष साक्षात्कार, एक नजर
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि सतर्कता से ही साइबर क्राइम जैसे अपराधों से बचा जा सकता है. वहीं, पुलिसकर्मियों को बीते दिनों बच्चा चोरी की अफवाह को लेकर मॉब लिंचिंग करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को निर्देशित किया है. उन्होंने कहा कि भीड़ के रूप में बेगुनाह को पीटने वालों को नहीं बख्शा जाएगा.