ETV Bharat / state

हरिद्वार में नाजायज संबंधों के शक में पत्नी का मर्डर, आरोपी गिरफ्तार - हरिद्वार शक में पति ने ली जान

हरिद्वार में पत्नी के नाजायज संबंध होने के शक पर पति ने उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी को लखीमपुरी खीरी, यूपी से गिरफ्तार किया है.

accused murdered his wife
पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Jul 30, 2021, 3:36 PM IST

Updated : Jul 30, 2021, 4:06 PM IST

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में 29 जुलाई को पुलिस ने आरोपी राजेश को फूलबेहड़, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया.

महिला की हत्या मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी राजेश को उत्तर प्रदेश से 29 जुलाई को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार पाटल को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपनी पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ नाजायज संबंध होने के शक के चलते उसने हत्या की थी.

शक में पत्नी का मर्डर

ये भी पढ़ें: पौड़ीखाल में 'बाली उमर' के प्रेम का हुआ दर्दनाक अंत, पेड़ से लटके मिले युगल से शव

हत्याकांड का खुलासा हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या शक के आधार पर की थी. पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ संबंध है. जिसकी वजह से दोनों करीब 1 महीने से अलग रह रहे थे.

24 जुलाई को सुलहनामा कराने आए पत्नी के भाई द्वारा कुछ अपशब्द कहे गए, जिसके बाद विवाद और गहरा हो गया. आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है.

हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि 24 जुलाई को महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. मामले में 29 जुलाई को पुलिस ने आरोपी राजेश को फूलबेहड़, लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया.

महिला की हत्या मामले में थाना सिडकुल पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी राजेश को उत्तर प्रदेश से 29 जुलाई को गिरफ्तार किया. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल किए गए धारदार पाटल को भी बरामद कर लिया गया है. पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि अपनी पत्नी के किसी गैर मर्द के साथ नाजायज संबंध होने के शक के चलते उसने हत्या की थी.

शक में पत्नी का मर्डर

ये भी पढ़ें: पौड़ीखाल में 'बाली उमर' के प्रेम का हुआ दर्दनाक अंत, पेड़ से लटके मिले युगल से शव

हत्याकांड का खुलासा हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने किया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त राजेश ने अपनी पत्नी की हत्या शक के आधार पर की थी. पूछताछ में राजेश ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य के साथ संबंध है. जिसकी वजह से दोनों करीब 1 महीने से अलग रह रहे थे.

24 जुलाई को सुलहनामा कराने आए पत्नी के भाई द्वारा कुछ अपशब्द कहे गए, जिसके बाद विवाद और गहरा हो गया. आवेश में आकर पति ने अपनी पत्नी की गला रेत कर हत्या कर दी. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 2500 रुपए नकद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा भी की गई है.

Last Updated : Jul 30, 2021, 4:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.