लक्सर: केंद्र सरकार द्वारा सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक का मामला रूकने का नाम नहीं ले रहा है. लक्सर कोतवाली के रणसुरा गांव निवासी मेहरबान ने दहेज के लिए पहले तो अपनी गर्भवती पत्नी से मारपीट की फिर तीन तलाक देकर उसे घर से निकाल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
लक्सर कोतवाली के संगीपुर गांव निवासी आलमगीर के मुताबिक रणसुरा गांव निवासी मेहरबान के साथ उनकी बहन का निकाह हुआ था. दहेज में मेहरबान को कार के साथ अन्य सामान दिया गया था. फिर भी ससुराली पैसों के लिए उसकी बहन को तंग करते थे. इस दौरान उनकी बहन गर्भवती हो गई और पैसों की डिमांड पूरी ना होने पर उसके पति ने उसके साथ मारपीट की और तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. फिलहाल गंभीर हालत में महिला का अस्पताल में इलाज हो रहा है.
ये भी पढ़ें: 'डिजिटल डकैतों' के गढ़ में उतरेगी ATS, इस प्लान से जामताड़ा को 'जाम' करेगी दून पुलिस
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति मेहरबान, ससुर इरफान, सास मेहरूबा, देवर शाहबाज और ननद साहिबा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.