ETV Bharat / state

हरिद्वार: बैरागी कैंप में लगी भीषण आग, दर्जनों झोपड़ियां जलकर खाक

हरिद्वार के बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी.

बैरागी कैंप में लगी भीषण आग
बैरागी कैंप में लगी भीषण आग
author img

By

Published : Apr 4, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Apr 4, 2021, 6:42 PM IST

हरिद्वार: कुंभ मेला क्षेत्र में आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी, लेकिन काफी नुकसान हुआ है.

हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगी आग
हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगी आग

मौके पर पहुंचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद इस क्षेत्र में फायर फाइटर लगाए गए थे, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से बचाया. फिलहाल आग बुझा ली गई है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम और क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि आग लगने की घटनाओं पर रोक लग सकें.

झोपड़िया जलकर खाक
झोपड़िया जलकर खाक

झोपड़ियों में आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. एक हफ्ते में दूसरी बार इस क्षेत्र में आग लगी है. स्थानीयों का कहना है कि झोपड़ियों में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई. हमारा सारा सामान भी उसमें जल गया. हमें काफी नुकसान हुआ है. वहीं, आग से हुए नुकसान से पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी झोपड़ियों में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी, लेकिन आज तक उन लोगों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला.

बैरागी कैंप में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

दमकल विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग किसी नशेड़ी द्वारा लगाई गई है. एक झोपड़ी में आग लगने के बाद आग फैल गई और कई झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस क्षेत्र में पहले भी आग लगी है. इसको देखते हुए हमारे द्वारा दो फायर विभाग की गाड़ियां यहां तैनात की गई है.

कुंभ मेले में बैरागी कैंप के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बैरागी कैंप में एक बस्ती में आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ हम मौके पर पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. तहसील अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आगे इस तरह की घटना घटित ना हो और इसके लिए हमारी टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहती है. कुंभ मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां

वहीं, एक हफ्ते में दूसरी बार आग लगने की घटना ने मेला प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी है. आग लगने की घटना के काफी देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिस कारण वहां मौजूद कई झोपड़िया जलकर राख हो गई कुछ दिन पूर्व भी लगी झोपड़ियों में आग का मुआवजा अभी तक लोगों को नहीं मिल पाया है.

हरिद्वार: कुंभ मेला क्षेत्र में आग का तांडव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बैरागी कैंप क्षेत्र में एक बार फिर लगी आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. जब तक दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची तबतक दो दर्जन से अधिक झोपड़ियां जलकर खाक हो गयी. गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गयी, लेकिन काफी नुकसान हुआ है.

हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगी आग
हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में लगी आग

मौके पर पहुंचे कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी इसी क्षेत्र में आग लगने की घटना हुई थी, जिसके बाद इस क्षेत्र में फायर फाइटर लगाए गए थे, जिन्होंने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग को फैलने से बचाया. फिलहाल आग बुझा ली गई है. उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम और क्षेत्र की स्थिति को देखते हुए क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा, ताकि आग लगने की घटनाओं पर रोक लग सकें.

झोपड़िया जलकर खाक
झोपड़िया जलकर खाक

झोपड़ियों में आग लगने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है. एक हफ्ते में दूसरी बार इस क्षेत्र में आग लगी है. स्थानीयों का कहना है कि झोपड़ियों में अचानक आग लगने से करीब दो दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई. हमारा सारा सामान भी उसमें जल गया. हमें काफी नुकसान हुआ है. वहीं, आग से हुए नुकसान से पीड़ित लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. इनका कहना है कि कुछ दिन पहले भी झोपड़ियों में आग लगने से कई झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी, लेकिन आज तक उन लोगों को भी कोई मुआवजा नहीं मिला.

बैरागी कैंप में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें: नैनीताल घूमने आ रहे हैं तो लाएं कोविड-19 निगेटिव रिपोर्ट, वरना नो-एंट्री

दमकल विभाग के सीएफओ नरेंद्र सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. आग किसी नशेड़ी द्वारा लगाई गई है. एक झोपड़ी में आग लगने के बाद आग फैल गई और कई झोपड़ियों को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. इस क्षेत्र में पहले भी आग लगी है. इसको देखते हुए हमारे द्वारा दो फायर विभाग की गाड़ियां यहां तैनात की गई है.

कुंभ मेले में बैरागी कैंप के सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष का कहना है कि हमें सूचना मिली थी कि बैरागी कैंप में एक बस्ती में आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के साथ हम मौके पर पहुंचे. दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. तहसील अधिकारियों द्वारा नुकसान का आकलन किया जा रहा है. आगे इस तरह की घटना घटित ना हो और इसके लिए हमारी टीमें क्षेत्र में लगातार भ्रमण करती रहती है. कुंभ मेले में कोई अप्रिय घटना ना हो, इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां
आग बुझाने में जुटी दमकल की गाड़ियां

वहीं, एक हफ्ते में दूसरी बार आग लगने की घटना ने मेला प्रशासन के दावों की हवा निकाल दी है. आग लगने की घटना के काफी देर बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिस कारण वहां मौजूद कई झोपड़िया जलकर राख हो गई कुछ दिन पूर्व भी लगी झोपड़ियों में आग का मुआवजा अभी तक लोगों को नहीं मिल पाया है.

Last Updated : Apr 4, 2021, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.