हरिद्वार: पतंजलि योगपीठ के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की अचानक तबीयत खराब होने के मामले में हिन्दू रक्षा सेना ने सीबीआई जांच की मांग की है. हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने पत्रकार वार्ता कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.
बता दें कि बीते दिनों पतंजलि के सीईओ आचार्य बालकृष्ण की भोजन करने के बाद अचानक तबीयत बिगड़ गई थी. उन्हें ऋषिकेश के एम्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. स्वामी रामदेव ने बताया था कि बालकृष्ण को किसी व्यक्ति द्वारा खाने के लिए पेड़ा दिया गया था, जिसके कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई थी.
यह भी पढ़ें-हरिद्वारः 33 लाख की अवैध शराब बरामद, आरोपी फरार
हिन्दू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि इतना बड़ा प्रकरण होने पर भी पुलिस में एफआईआर दर्ज नहीं की गयी. स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने प्रदेश के मुखिया से इसकी सीबीआई जांच की मांग करते हुये मजिस्ट्रेट द्वारा बयान लेने की मांग की.
स्वामी प्रबोधानंद गिरी ने पतंजलि पर आरोप लगाते हुए कहा कि पांच दिन बीत जाने के बाद भी पतंजलि प्रबंधन कोई कदम नहीं उठा रहा है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मुख्यमंत्री इस पर ध्यान नहीं देंगे तो गृहमंत्री और राष्ट्रपति से भी इस विषय में मुलाकात की जायेगी.