हरिद्वार: चारधाम यात्रा के पहले दिन ही यातायात व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई. हरिद्वार में कई किलोमीटर लंबा जाम लगने से लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों से पहुंचे वाहनों की भीड़ ने हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाले रास्ते पर पूरी तरह से ट्रैफिक ब्लॉक कर दिया. सड़कों पर उतरे पुलिस अधिकारियों को जाम खुलवाने के लिए घंटों पसीना बहाना पड़ा. इस जाम में कई एंबुलेंस भी घंटों फंसे रहे.
दरअसल ईद की छुट्टी और वीकेंड होने के चलते बड़ी संख्या में पर्यटक उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं, जिसके चलते हर ओर जाम की स्थिति है. हरिद्वार में सभी वाहनों की पार्किंग फुल हो चुकी है. पुलिस ने जाम से निपटने के लिए कई इंतजाम किए थे, लेकिन लाखों की संख्या में पहुंचे वाहनों के चलते तमाम व्यवस्थाएं धड़ाम हो गई. पुलिस के आलाधिकारी जाम में फंसे वाहनों को किसी तरह निकलवाते दिखें. अधिकारियों के अनुसार भारी संख्या में पहुंचे वाहनों के चलते यह स्थिति दो दिन तक बनी रहेगी.
गौरतलब है कि चारधाम यात्रा शुरू होने के साथ ही वीकेंड होने की वजह से हरिद्वार में बड़ी संख्या में तीर्थ यात्री और पर्यटक पहुंच रहे हैं. बड़ी संख्या में यात्री अपने वाहनों से आ रहे हैं, जिसके चलते हरिद्वार में जगह-जगह जाम लगने की समस्या सामने आ रही है. हाईवे पर जाम के चलते यात्री जाम में कई कई घंटे फंसे रहे. उनको भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वही वाहनों को सड़क किनारे पार्क करने से भी जाम की समस्या आ रही है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या, डीएम ने पंजीकरण केंद्र का लिया जायजा
पुलिस ने वीकेंड पर जाम न लगे उसको लेकर खास व्यवस्था की गई है. इसके लिए पुलिस बल और पीएसी को तैनात किया जा रहा है. जिन गाड़ियों को सड़क किनारे ढाबों के आसपास पार्क किया जा रहा है, उन वाहन स्वामियों से गाड़ियों को पार्किंग में पार्क करने को कहा जा रहा है. जो नहीं मान रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए हैं.
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा जाम से निपटने के लिए हमने देहरादून और पौड़ी से भी टाइअप कर रखा है. इसके अलावा जो हमारी ट्रैफिक फोर्स है, उसके साथ ही पीएसी और थाने की फोर्स को भी तैनात किया जा रहा है. आज ईद की नमाज के बाद हमारी फोर्स ट्रैफिक में लगा दी जाएगी. क्योंकि दिल्ली साइड से जो यात्री आ रहे हैं, वह बहुत ज्यादा संख्या में आ रहे हैं. वीकेंड होने की वजह से और हरिद्वार घूमने वाले भी लोग काफी आ रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए फोर्स का डिप्लॉयमेंट बढ़ा दिया गया है.