ETV Bharat / state

ओवर रेटिंग पर तहसील प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी, मचा हड़कंप

author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:32 PM IST

कोरोना वायरस को लेकर मेडिकल स्टारों पर मास्क व सैनिटाइजर की सप्लाई लोगों को सही कीमत में मिले इसके लिए शुक्रवार को एसडीएम पूरन सिंह राणा ने मेडिकल स्टारों पर छापेमारी की.

Laksar
मेडिकल स्टोर पर छापेमारी

लक्सर: क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब तहसील प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम ने मेडिकल स्टोर और रखे स्टाक आदि को चेक किया. उन्होंने नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों को ओवर रेट को लेकर सख्त निर्देश दिए.

ओवर रेट की सूचना पर तहसील प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि लक्सर नगर क्षेत्र में सैनिटाइजर और मास्क की ओवर रेट को लेकर जमकर कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही थी. मेडिकल स्टोर संचालन इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं. इन्हीं शिकायतों पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर का स्टाक चेक किया, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी.

ये भी पढ़ें: ससुर ने बहू का किया यौन शोषण, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR

उन्होंने मेडिकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य बिल्कुल न ले. ओवर रेट को लेकर अगर शिकाय सही पाई गई, तो मेडिकल स्टोर संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को मूल्य सूची अंकित किए जाने के भी निर्देश दिए. एसडीएम ने आस-पास के लोगों से भी मास्क एवं सैनिटाइजर की कीमत को लेकर जानकारी ली.

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि कोरोना प्रकोप के चलते नगर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूली जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नैनी-दून जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन 31 मार्च तक के लिए रद्द

मुख्य चिकित्सक अनिल वर्मा ने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर को लेकर सूचना मिल रही थी कि ओवरवेट पर बेचे जा रहे हैं. जिसके चलते छापेमारी की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों को ओवररेट को लेकर सख्त निर्देश दिए गए.

लक्सर: क्षेत्र के मेडिकल स्टोर संचालकों में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब तहसील प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की. इस दौरान एसडीएम ने मेडिकल स्टोर और रखे स्टाक आदि को चेक किया. उन्होंने नगर के मेडिकल स्टोर संचालकों को ओवर रेट को लेकर सख्त निर्देश दिए.

ओवर रेट की सूचना पर तहसील प्रशासन ने मेडिकल स्टोर पर की छापेमारी

एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि लक्सर नगर क्षेत्र में सैनिटाइजर और मास्क की ओवर रेट को लेकर जमकर कालाबाजारी की सूचनाएं मिल रही थी. मेडिकल स्टोर संचालन इसका जमकर लाभ उठा रहे हैं. इन्हीं शिकायतों पर शुक्रवार को तहसील प्रशासन सहित स्वास्थ विभाग की टीम ने नगर के विभिन्न मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल स्टोर का स्टाक चेक किया, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को सख्त हिदायत दी.

ये भी पढ़ें: ससुर ने बहू का किया यौन शोषण, कोर्ट के आदेश पर हुई FIR

उन्होंने मेडिकल संचालकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित कीमत से अधिक मूल्य बिल्कुल न ले. ओवर रेट को लेकर अगर शिकाय सही पाई गई, तो मेडिकल स्टोर संचालक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को मूल्य सूची अंकित किए जाने के भी निर्देश दिए. एसडीएम ने आस-पास के लोगों से भी मास्क एवं सैनिटाइजर की कीमत को लेकर जानकारी ली.

एसडीएम पूरन सिंह राणा ने बताया कि कोरोना प्रकोप के चलते नगर के मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की गई है, साथ ही मेडिकल स्टोर संचालकों को चेतावनी दी गई है कि निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य वसूली जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: नैनी-दून जनशताब्दी और नंदा देवी एक्सप्रेस ट्रेन 31 मार्च तक के लिए रद्द

मुख्य चिकित्सक अनिल वर्मा ने बताया कि मास्क और सैनिटाइजर को लेकर सूचना मिल रही थी कि ओवरवेट पर बेचे जा रहे हैं. जिसके चलते छापेमारी की कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर संचालकों को ओवररेट को लेकर सख्त निर्देश दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.