हरिद्वार: कनखल थाना क्षेत्र में बुधवार को सड़क हादसे में 25 साल के युवक की मौत हो गई. युवक ने की मौत फ्लाई ओवर से नीचे गिरने के कारण हुई. मृतक हरियाणा के फरीदाबाद का रहने वाला था.
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद का रहने वाला ललित सागर (25) बाइक से ऋषिकेश घूमने आया था, जबकि परिजन कार से आए थे. सभी ने नीलकंठ महादेव के दर्शन भी किए थे. बुधवार को सभी ऋषिकेश से फरीदाबाद लौट रहे थे. ललित के परिजन कार के जा रहे थे, जबकि ललित अपनी बाइक से जा रहा था.
पढ़ें- हल्द्वानी में कार चोरी के आरोप में पति-पत्नी गिरफ्तार, 2 बाइक चोर भी पुलिस के हत्थे चढ़े
इस दौरान जैसे ही ललित हरिद्वार में प्रेमनगर फ्लाईओवर पर पहुंचा, तभी उसकी तेज रफ्तार बाइक बेकाबू होकर पुल के किनारों से टकराई और ललिल छिटककर कई मीटर नीचे सड़क पर जा गिरा. जिसके कारण ललित गंभीर रूप से घायल हो गया.
वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. कनखल थाना पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर आनन-फानन में ललित को सिटी अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास भी किया. लेकिन उपचार के दौरान ललित ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पढ़ें- पौड़ीः PG संचालक और डॉक्टर के बीच हाथापाई, मुकदमा दर्ज
परिजनों ने बताया कि ललित ऋषिकेश से हरिद्वार तक उनके साथ ही था, लेकिन हरकी पैड़ी पर वो बाइक से आगे निकल गया था और वहां से करीब दो किलोमीटर आगे जाकर कनखल क्षेत्र में ललित हादसे का शिकार हो गया. परिजन सड़क पर भीड़ देखकर रूके थे. तभी उनकी नजर ललित की बाइक पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए. कनखल थाने के निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि फ्लाईओवर पर मवेशियों की भीड़ थी. ऐसे में ललित ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और वो सीधे फ्लाईओवर से नीचे जा गिरा. जिससे उसकी मौत हो गई.