रुड़की: कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कांग्रेस द्वारा उठाये जा रहे सवाल पर कहा था कि डेंगू के मच्छर सरकार पैदा नहीं करती. जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस बयान पर पलटवार करते हुए हरीश रावत ने इसकी निंदा की है. साथ ही इसे बहुत ही हास्यास्पद और छोटे स्तर का बताया है.
वहीं मुख्यमंत्री के कांग्रेस को डेंगू हुआ है वाले बयान पर भी हरदा ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि डेंगू कांग्रेस को नहीं बल्कि बीजेपी को हुआ है. जिसका परिणाम है कि राज्य सरकार अबतक अपने तीन कैबिनेट के पदों को नहीं भर पाई है. इसके साथ ही सीबीआई पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. अब यह लड़ाई न्यायालय में ही लड़कर वे निर्दोष साबित होंगे.
पढे़ं- क्रेन की तार पर झूलती जिंदगी और मौत को बुलाते नहीं देखा होगा ऐसा डांस
बता दें कि हरीश रावत गांधी जी के 150वीं जयंती के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के घर पहुंचे थे. इस दौरान हरीश रावत ने कहा कि जिन लोगों ने देश के लिए कुर्बानियां दी हैं और गांधी जी के साथ कदम से कदम मिलाकर चले हैं, उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता.