ETV Bharat / state

हरिद्वार: हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क, अनुपमा को लेकर कही ये बात - Congress candidate Bhuvan Kapri

सोमवार को देर शाम कांग्रेस के स्टार प्रचारक हरीश रावत हरीश रावत हरिद्वार पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में जनसंपर्क किया. तो वहीं, खटीमा में भी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों की पत्नियां भी अपने-अपने पति के लिए जनता से वोट मांग रही हैं.

haridwar
हरीश रावत
author img

By

Published : Feb 1, 2022, 7:31 AM IST

Updated : Feb 1, 2022, 10:34 AM IST

हरिद्वार/खटीमा: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक हरीश रावत सोमवार को देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. निश्चित रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का सातवां बेड़ा उसी तरह से निराश लौटेगा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल से लौटा था.

हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में बड़ा ही उत्साहपूर्ण माहौल है. सतपाल ब्रह्मचारी के लिए जबरदस्त जन भावना है. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है. हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि कांग्रेस का नारा है कि 5 साल में 4 लाख नौकरी, स्वास्थ्य सेवाएं और रसोई गैस के दाम 500 से कम होंगे.

राहुल और प्रियंका का उत्तराखंड दौरा: उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 2 तारीख को घोषणा पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड आ रही हैं. तो वहीं, राहुल गांधी का भी 5 फरवरी को उधम सिंह नगर में बड़ा कार्यक्रम है.

पढ़ें- हरिद्वार में हरीश रावत ने सेंकी टिक्की, देखें वीडियो

इसके साथ ही हरीश रावत ने बेटी के चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वहां पर बहुत उत्साह भरा वातावरण है. लोगों के आग्रह पर ही अनुपमा को पार्टी ने टिकट दिया है और उनको पूरा भरोसा है कि अनुपमा ही जीतेंगी. तो वहीं, हार का बदला लेने वाले सवाल पर हरीश रावत बोले कि वो जीत और हार की चिंता नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी संतान को भी यही सिखाया है कि कभी भी बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

प्रत्याशियों की धर्मपत्नियां भी कर रहीं चुनाव प्रचार: खटीमा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की धर्म पत्नियों ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है. बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी लोगों के बीच पहुंच रहीं और जनता से अपने पति के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी भी डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात कर रही हैं.

हरिद्वार/खटीमा: उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्टार प्रचारक हरीश रावत सोमवार को देर शाम हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने हरिद्वार विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी के लिए कनखल क्षेत्र में डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात की. इस दौरान हरीश रावत ने कई दुकानों पर जाकर व्यापारियों से भेंट की और कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की.

हरीश रावत ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश की जनता बीजेपी से तंग आ चुकी है. निश्चित रूप से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा का सातवां बेड़ा उसी तरह से निराश लौटेगा, जिस तरह से पश्चिम बंगाल से लौटा था.

हरीश रावत ने सतपाल ब्रह्मचारी के लिए किया जनसंपर्क

हरीश रावत ने कहा कि प्रदेश में बड़ा ही उत्साहपूर्ण माहौल है. सतपाल ब्रह्मचारी के लिए जबरदस्त जन भावना है. इस बार जनता परिवर्तन चाहती है. हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित है, क्योंकि कांग्रेस का नारा है कि 5 साल में 4 लाख नौकरी, स्वास्थ्य सेवाएं और रसोई गैस के दाम 500 से कम होंगे.

राहुल और प्रियंका का उत्तराखंड दौरा: उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी 2 तारीख को घोषणा पत्र जारी करने के लिए उत्तराखंड आ रही हैं. तो वहीं, राहुल गांधी का भी 5 फरवरी को उधम सिंह नगर में बड़ा कार्यक्रम है.

पढ़ें- हरिद्वार में हरीश रावत ने सेंकी टिक्की, देखें वीडियो

इसके साथ ही हरीश रावत ने बेटी के चुनाव लड़ने के बारे में कहा कि वहां पर बहुत उत्साह भरा वातावरण है. लोगों के आग्रह पर ही अनुपमा को पार्टी ने टिकट दिया है और उनको पूरा भरोसा है कि अनुपमा ही जीतेंगी. तो वहीं, हार का बदला लेने वाले सवाल पर हरीश रावत बोले कि वो जीत और हार की चिंता नहीं करते हैं. उन्होंने अपनी संतान को भी यही सिखाया है कि कभी भी बदले की राजनीति नहीं करनी चाहिए.

प्रत्याशियों की धर्मपत्नियां भी कर रहीं चुनाव प्रचार: खटीमा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों की धर्म पत्नियों ने चुनाव प्रचार की कमान अपने हाथों में ले ली है. बीजेपी प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी की धर्मपत्नी गीता धामी लोगों के बीच पहुंच रहीं और जनता से अपने पति के पक्ष में वोट करने की अपील कर रही हैं. तो वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी भुवन कापड़ी की धर्मपत्नी कविता कापड़ी भी डोर-टू-डोर लोगों से मुलाकात कर रही हैं.

Last Updated : Feb 1, 2022, 10:34 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.